इस डूडल की खास बात यह है कि यह गूगल का पहला 360 डिग्री VR डूडल है।
गूगल आज के दिन यानी 3 मई को फ्रेंच फिल्म निर्माता के जीवन और उनके काम का जश्न मना रहा है। इस डूडल की खास बात यह है कि यह गूगल का पहला 360 डिग्री VR डूडल है।
डूडल पर क्लिक करने के बाद यह एक 360 डिग्री का विडियो प्ले करेगा जिसका टाइटल “बैक टू दा मून” है। इसे गूगल की डूडल टीम ने गूगल स्पॉटलाइट स्टोरीज़ के साथ मिलकर बनाया है तथा इसे लन्दन के नेक्सस स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
Variety की रिपोर्ट के अनुसार, Georges Méliès ने 20वीं सदी की शुरुआत में कई प्रसिद्ध फिल्मों को प्रोड्यूस किया है और उन्हें विजुअल इफेक्ट्स के लिए काम करने वाले प्रथम व्यक्तिओं में से माना जाता है। गूगल की प्रोडक्शन टीम “बैक टू दा मून” डूडल आर्ट पर पिछले साल सितम्बर से काम कर रही थी।
पहली बार ऐसा हुआ है कि गूगल ने डूडल बनाने के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ साझेदारी की है। गूगल ने इस शोर्ट फिल्म के लिए स्कोर को रिकॉर्ड करने के लिए लन्दन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा को भी हायर किया है। यह डूडल गूगल के होमपेज पर 48 घंटों के लिए मौजूद रहेगा।