Google Doodle के ज़रिए मना रहा है FIFA वर्ल्ड कप का पांचवा दिन
आज के दिन लोगों के सामने पनामा, स्वीडन, बेल्जियम, इंग्लैंड और तुनिशिया की संस्कृति को दिखाया गया है।
आज FIFA वर्ल्ड कप 2018 का पांचवा दिन है और गूगल ने आज इस दिन के लिए Google ने डूडल तैयार किया है। डूडल पर दी गए प्ले आइकॉन पर क्लिक करने पर गूगल पार्टिसिपेट करने वाले अलग-अलग देशों की संस्कृति और प्रतिभा को दर्शाता है, जिन्हें उन देशों के आर्टिस्ट ने तैयार किया है।
Paytm पर मिल रही इलेक्ट्रोनिक्स डील्स देखने के लिए यहां क्लिक करें
आज के दिन लोगों के सामने पनामा, स्वीडन, बेल्जियम, इंग्लैंड और तुनिशिया की संस्कृति को दिखाया गया है। डूडल में दक्षिण कोरिया, स्वीडन, बेल्जियम, तुनिशिया, पनामा और इंग्लैंड के झंडे को भी दिखाया गया है।
इन चित्रों में कलाकारों ने यह दर्शाया है कि उनके “देश में फूटबॉल को किस तरह देखा जाता है।” गूगल ने वडा किया था कि आप को इस सीजन के दौरान सभी 32 देशों के डूडल देखने को मिलेंगे। हर दिन तीन मैच हो रहे हैं। आने वाले दिनों में हमें कई-अन्य देशों की संस्कृती और प्रतिभा को देखने के मौका मिलेगा, जिन्हें गूगल डूडल के ज़रिए पेश करेगा।