Google डिजिटल भुगतान ऐप ‘तेज’ 18 को करेगी लॉन्च

Updated on 14-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

इस सेवा का नाम 'तेज' रखा गया है और यह 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Google देश में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आधारित डिजिटल भुगतान सेवा शुरू करने जा रही है. इस सेवा का नाम 'तेज' रखा गया है और यह 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. व्हाट्सऐप भी ऐसी ही सेवा जल्द शुरू करने जा रही है. 

द केन डॉट कॉम के मुताबिक 'अल्फाबेट इंक की सहयोगी कंपनी Google 18 सितंबर को भारत के अतिप्रतिस्पर्धी डिजिटल भुगतान पारिस्थिकी तंत्र में अपने प्रवेश की घोषणा करेगी.' 

मीडिया में खबरें आने के बाद Google इंडिया ने 18 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा है, जहां इसे लॉन्च किया जाएगा.

आमंत्रण पत्र में बताया गया है कि कार्यक्रम को Google के उपाध्यक्ष केसर सेनगुप्ता संबोधित करेंगे. 

'तेज' एंड्रायड पे की तरह काम करेगा.

देश के तेजी से बढ़ते डिजिटल भुगतान बाजार में जो दूसरी बड़ी कंपनी आ रही है, वह फेसबुक की स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप है. 

पिछले कई महीनों से यह चर्चा चल रही है कि व्हाट्सऐप डिजिटल भुगतान सेवाएं जल्द ही शुरू कर सकती है. 

'डब्ल्यूएबीटाइंफो' ब्लॉग वेबसाइट के मुताबिक व्हाट्सऐप UPA के माध्यम से बैंक-टू-बैंक हस्तांतरण प्रणाली पर काम कर रही है. 

फ्लिपकार्ट स्मार्टवॉच पर दे रहा है 88% तक की छूट

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By