HTC का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है Google

HTC का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है Google
HIGHLIGHTS

HTC कथित तौर पर Google के 'पिक्सल 2' श्रेणी के स्मार्टफोन बनाता है.

Google ताइवानी कम्पनी HTC का स्मार्टफोन कारोबार खरीद सकता है. चीन से प्रकाशित होने वाले कमर्शियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google HTC के साथ सौदा करने के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रहा है. HTC कथित तौर पर Google के 'पिक्सल 2' श्रेणी के स्मार्टफोन बनाता है.

फोनएरीना डॉट कॉम ने शुक्रवार को कमर्शियल टाइम्स के हवाले से बताया कि Google कथित तौर पर HTC के 'एक सामरिक भागीदार बनने, या फिर पूरे स्मार्टफोन इकाई को खरीदने' की योजना बना रहा है. 

हालांकि, HTC के वर्चुअल रियलिटी (HTC वाइव) का कारोबार इस सौदे का हिस्सा नहीं होगा.

यह खबर इस गुरूवार HTC द्वारा पिछले एक दशक में सबसे कम आमदनी दर्ज कराने के बाद आई.

एक समय अमेरिका में लोकप्रिय रहने वाली HTC की वित्तीय स्थिति अभी खराब है. अपने मुख्य उपकरणों को लॉन्च करने के बावजूद कंपनी ने काफी समय से बाजार में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. 

Google और HTC दोनों ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. 

अगर यह समझौता होता है, तो 2012 में Google द्वारा मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदने के बाद, यह दूसरा बड़ा अधिग्रहण होगा.

Google ने बाद में मोटोरोला को 2014 में लेनोवो को 2.91 अरब डॉलर में बेच दिया था.

जुलाई में HTC ने भारत में अपने प्रमुख स्मार्टफोन HTC U 11 को लॉन्च किया था, जिसमें दुनिया का उच्चतम दर्जा वाला कैमरा दिया गया है और इसकी कीमत 51,999 रुपये है.

आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo