ये बदलाव अभी बीटा चैनल में देखा जा रहा है, ज़ाहिर है जल्दी आम यूज़र्स को यह अपडेट मिलेगा।
Google Chrome के नए अपडेट में यूज़र्स को एक ऐसा नया फीचर मिलेगा जिससे यूज़र्स ऑटोप्ले वीडियो को ब्लॉक कर सकते हैं। वैसे तो यह अपडेट Google Chrome वर्जन 64 के साथ जनवरी में जारी किया जाना था लेकिन अब इस फीचर को नए Google Chrome वर्जन 66 के साथ पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार नया फीचर केवल उन वीडियो के लिए ऑटोप्ले की अनुमति देगा जिन वीडियो में साउंड प्ले नहीं होगा या फिर यूज़र्स उस साइट पर क्लिक या टैप किया होगा और या यूज़र ने साइट पर मीडिया में अपनी रूचि ज़ाहिर की होगी। Google का कहना है ऐसा करने से जब यूज़र कोई भी वेब पेज खोलता है तो अचानक से साउंड के साथ प्ले होने वाले वीडियो प्लेबैक्स में कमी आएगी। Samsung Carnival: इन होम एप्लायंसेज़ पर मिल रही हैं ख़ास डील्स
Chrome का यह अपडेट ऑटोमेटिक रूप से काम करना शुरू कर देगा, इसके लिए यूज़र्स को फीचर एक्टिवेट करने की आवश्यकता नहीं है। ये बदलाव अभी बीटा चैनल में देखा जा रहा है, ज़ाहिर है जल्दी आम यूज़र्स को यह अपडेट मिलेगा। Flipkart इन गेमिंग गैजेट्स पर दे रहा है ख़ास डील्स
जुलाई महीने से Google ब्राउज़र नॉन-https वेबसाइट्स को अनसेफ मार्क कर देगा। Google सभी HTTP साइट्स को नॉट सिक्योर साबित कर देगा जिससे वेबसाइट्स सिक्योर HTTPS को अपनाएं। यह नॉट सिक्योर टैग जुलाई 2018 में Google Chrome वर्जन 68 के साथ जारी किया जाएगा।