गूगल पर आप जल्द ही वेबसाइटस को क्रोम के द्वारा वर्चुअल रियलिटी में ब्राउज कर सकेंगे. क्रोम का नए बीटा वर्ज़न अपने अंदर WebVR के फ्रेमवर्क को दिखा रहा है. और यह इसे सपोर्ट भी कर रहा है. इसके माध्यम से आप क्रोम पर ब्राउज़िंग कर सकते हैं वो भी VR जैसे माहौल में, साथ ही बता दें कि यह नया बीटा वर्ज़न हेडसेट को भी सपोर्ट कर रहा है जैसे सैमसंग गियर VR.
WebVR एक एक्सपेरिमेंटल जावास्क्रिप्ट API है जो आपको VR डिवाइस पर ब्राउज़िंग करने की स्वतंत्रता देता है. अभी हाल ही में, WebVR फायरफॉक्स और सैमसंग इंटरनेट पर उपलब्ध है. जिन लोगों के पास एक सैमसंग गियर VR है वह इसके माध्यम से ब्राउज कर सकते हैं.
हालाँकि अभी बहुत सी वेबसाइट ने या यूँ कहें कि अभी वेबसाइट जितनी भी हैं उनमें से ज्यादा ने इस फीचर के सपोर्ट को अभी उस तरह से नहीं लिया है जैसा उन्हें करना चाहिए था यानी अभी इस फीचर का सपोर्ट ज्यादातर वेबसाइट के सपोर्ट में नहीं आता है. अब कहा जा सकता है कि आने वाले समय में आप कोई भी सर्च VR के माध्यम से कर सकते हैं.