Google Chrome पूरे विश्व में सबसे अधिक उपयोग होने वाला इंटरनेट ब्राउज़र है। आप बेशक इसका बहुत इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इसके फीचर्स ऐसे हैं जिसके बारे में शायद आप भी न जानते हों। आज हम आपको गूगल क्रोम के उन सीक्रेट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपने अभी तक इस्तेमाल नहीं किया होगा या जिसकी जानकारी बहुत काम लोगों को प्राप्त है। इसे भी पढ़ें: केवल 10 मिनट में बन जाएगा आपका PAN Card, बस कर लें ये काम
अगर आप अपनी इंटरनेट ब्राउज़िंग को सीक्रेट रखना चाहते हैं तो क्रोम के गेस्ट मोड का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल अकाउंट अवतार पर जाकर गेस्ट मोड पर क्लिक करना होगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 10 के साथ एक सरप्राइज भी ला रही Xiaomi, देखें क्या मिलने वाला है आपको
गूगल क्रोम मेन एक इन-बैलट स्कैनर भी मौजूद है जिसका उपयोग आप सिस्टम स्कैन कर के वायरस हटाने के लिए किया जाता है। स्कैन करने के लिए सेटिंग्स में जाकर एडवांस ऑप्शन को चुनना होता है। इसके बाद रीसेट और क्लीन अप ऑप्शन पर क्लिक कर वायरस को स्कैन कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon ने किया मोबाइल सेविंग डेज़ का आगाज, स्मार्टफोंस पर Rs 4000 तक का डिस्काउंट और ढेरों ऑफर
इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर ओपन टैब को अपने फोन में भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको URL पर जाकर राइट क्लिक कर के सेंड योर डिवाइस पर क्लिक करना होगा। इसे भी पढ़ें: SBI बैंक में है अकाउंट तो ज़रूर पढ़ लें ये खबर, ये काम नहीं किया तो हो जाएगा अकाउंट बंद
कास्ट ऑप्शन के ज़रिए आप अपने क्रोमकास्ट डिवाइस पर अपने ब्राउज़र टैब का उपयोग कर सकते हैं। कास्ट ऑप्शन से आप यूट्यूब जैसे OTT ऐप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको राइट साइड में बने तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। यहां आपको नीचे कास्ट विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब
इसके साथ ही गूगल अपने ब्लॉग के ज़रिए जनवरी 2021 के खास फीचर को भी इपेश कर चुका है जिसमें गूगल क्रोम ब्राउज़र पर स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नोटिफिकेशन हाइड करना आसान हो गया है। इस फीचर से आपके कोई भी नोटिफिकेशन विडियो कॉलिंग में स्क्रीन शेयरिंग के दौरान नज़र नहीं आएंगे। इसे भी पढ़ें: आपके फोंस की बैटरी तेज़ी खा रहे हैं ये पॉपुलर APPS, क्या आपके फोन में भी हैं ये सब ऐप्स