31 दिसंबर की शाम हर वर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है और इस साल की यह शाम और भी शाम इसलिए होने वाली है क्योंकि कल से एक नए वर्ष के साथ ही एक नए दशक की शुरुआत हो जाएगी। विश्वभर में New Year का स्वागत करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच सर्च जायंट Google ने भी New Year's Eve से सबंधित Doodle तैयार किया है।
आज के Google Doodle में Froggy को दिखाया गया है जो आतिशबाज़ी होता देख रहा है। ठीक उसके पास एक चिड़िया भी बैठी है जिसने जश्न मानाने वाली टोपी पहनी हुई है। मोबाइल पर मौसम गूगल सर्च करने वाले ज़रूर Froggy से परिचित होंगे। Froggy इसलिए भी खुश है क्योंकि 2020 एक लीप वर्ष होगा।
Google Doodle में जो आतिशबाज़ी दिखाई गई है वह पांच रंगों नीली, लाल, पीली, गुलाबी और हरे रंग की है। गूगल अक्सर कुछ ख़ास दिनों को चिन्हित करने के लिए गूगल डूडल बनाता है। हाल ही में सर्च जायंट ने 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के अवसर पर भी ख़ास डूडल तैयार किया था।