Valentine Day के दिन ही हुआ था लोकप्रिय अदाकारा मधुबाला का जन्म

Valentine Day के दिन ही हुआ था लोकप्रिय अदाकारा मधुबाला का जन्म
HIGHLIGHTS

वैलेंटाइन डे यानि 14 फ़रवरी के दिन ही खुबसूरत अदाकारा मधुबाला का जन्म हुआ था और आज उनकी 86वीं सालगिरह पर Google ने Doodle के ज़रिए उन्हें याद किया है।

Google ने आज भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा मधुबाला की 86वीं सालगिरह पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मधुबाला को बॉलीवुड में उनकी सुन्दरता, व्यक्तित्व और महिलाओं के लिए संवेदनशील निभाने वाले किरदारों के लिए जाना जाता था।

मधुबाला का बचपन बॉम्बे की मलिन बस्ती में बीता और उन्होंने बचपन से ही एक चाइल्ड स्टार के रूप में काम करके अपने परिवार की मदद की और एक ऐसी अभिनेत्री बन कर उभरीं जो स्क्रीन पर अपनी अभिनय क्षमताओं के लिए जानी जाती थी।

Mumtaz Jehan Begum Dehlavi का जन्म 14 फ़रवरी को 1933 में हुआ और उनका पालन-पोषण बॉम्बे टाल्कीज़ फिल्म स्टूडियो के पास स्थित बस्ती में हुआ।

Madhubala ने पहली बार 9 वर्ष की उम्र में फिल्म में अभिनय किया और 1947 में उन्होंने नील कमल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, उस समय उनकी उम्र 14 वर्ष थी। उन्होंने अपने माता-पिता और चार बहनों के परिवार को चलाने के लिए कड़ी मेहनत की।

मधुबाला 1949 के दौरान 9 फिल्मों में नज़र आईं जिसमें बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने वाली फिल्म महल भी शामिल है। मधुबाला एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री थीं जो हास्य, ड्रामा और रोमांटिक सभी तरह के रोल्स को बखूबी निभाती थीं। 

करीब 17 वर्ष की उम्र में उन्हें प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार से उन्हें प्रेम हुआ लेकिन मधुबाला के पिता इस दौरान दीवार बन खड़े हुए और यह रिश्ता आगे नहीं बड़ा।

मधुबाला ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया और उन्हें 1952 में थिएटर आर्ट्स मैगज़ीन द्वारा “दा बिगेस्ट स्टार इन दा वर्ल्ड” का टैग भी दिया गया। Madhubala का जीवन और करियर काफी छोटा रहा हौर 23 फ़रवरी 1969 को एक लम्बी बीमारी के बाद 36 वर्ष की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई। 
 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo