Google वैसे तो अक्सर Doodle बनाकर किसी भी ख़ास दिन को और ख़ास बनाने में लग जाता है जिसके ज़रिए लोगों को इस दिन से जुड़ी कई ज़रूरी बातें पता चलती हैं। लेकिन आज Google ने अपने 21 साल पूरे होने या कहें अपने जन्मदिन को मनाने के लिए डूडल तैयार किया है। इस डूडल में एक पुराना कम्प्यूटर दिखाया गया है जिसमें एक तस्वीर में उस दौर का CPU, मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस देखा जा सकता है। इस तस्वीर में '98 9 27' (27 सितंबर 1998) तारीख भी देखी जा सकता है।
दरअसल, 1998 में कम्प्यूटर ग्रेजुएट दो विद्यार्थी लैरी पेज और सर्गे ब्रिन के दिमाग में एक बड़े पैमाने पर सर्च इंजिन बनाने की योजना दिमाग में आई थी और PHD के दौरान यह इनका प्रोजेक्ट था। आज के दौर में इन्टरनेट सर्च इंजन के तौर पर गूगल सबसे बड़ा प्लेटफार्म है।
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google की शुरुआत 1996 में एक रिसर्च परियोजना के दौरान हुई थी और Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन 15 सितम्बर 1995 को किया गया था। इसके अलावा, 4 सितम्बर 1998 को कम्पनी का रजिस्ट्रेशन हुआ। आज गूगल 150 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
आज से करीब 20 साल पहले स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो PHD स्टूडेंट्स लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने Google की शुरुआत की थी। उन्होंने पहले Google.stanford.edu एड्रेस पर एक इन्टरनेट सर्च इंजन तैयार किया जिसका नाम BackRub रखा गया है और बाद में इसका नाम बदल कर Google रख दिया गया।