दुनिया की सबसे बड़ी सर्च वेबसाइट गूगल भारत के महानतम संगीतकार आरडी बर्मन का 77वां जन्मदिवस मना रहा है. इसके साथ ही बता दें कि यह नया डूडल भारत और श्रीलंका के होमपेज पर दिखाई दे रहा है.
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च वेबसाइट गूगल भारत के महानतम संगीतकार आरडी बर्मन का 77वां जन्मदिवस मना रहा है. इसके साथ ही बता दें कि यह नया डूडल भारत और श्रीलंका के होमपेज पर दिखाई दे रहा है.
बता दें कि इस डूडल में गूगल ने लीजेंडरी संगीतकार आरडी बर्मन के जन्मदिवस के अवसर पर बीच में आरडी बर्मन का एक स्माइल करती हुई तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में इनके गले में एक स्कार्फ दिया गया है. इसके अलावा इस तस्वीर के पीछे बॉलीवुड की कई फिल्मों के पोस्टर आप देख सकते है.
आरडी बर्मन को हम पंचम दा के नाम से भी जानते हैं और बात दें कि यह मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के बेटे थे. बता दें कि अपने संगीत जीवन में इन्होने लगभग 330 फिल्मों के संगीत दिया है, जिनमें शोले और मासूम जैसी फिल्मों के कुछ सदाबहार नगमें शामिल हैं.
बता दें कि इस महान संगीतकार को तीन बार 1983, 1984 और 1995 में सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.