गूगल ऐसे मना रहा है संगीतकार RD Burman का 77वां जन्मदिवस

गूगल ऐसे मना रहा है संगीतकार RD Burman का 77वां जन्मदिवस
HIGHLIGHTS

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च वेबसाइट गूगल भारत के महानतम संगीतकार आरडी बर्मन का 77वां जन्मदिवस मना रहा है. इसके साथ ही बता दें कि यह नया डूडल भारत और श्रीलंका के होमपेज पर दिखाई दे रहा है.

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च वेबसाइट गूगल भारत के महानतम संगीतकार आरडी बर्मन का 77वां जन्मदिवस मना रहा है. इसके साथ ही बता दें कि यह नया डूडल भारत और श्रीलंका के होमपेज पर दिखाई दे रहा है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि इस डूडल में गूगल ने लीजेंडरी संगीतकार आरडी बर्मन के जन्मदिवस के अवसर पर बीच में आरडी बर्मन का एक स्माइल करती हुई तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में इनके गले में एक स्कार्फ दिया गया है. इसके अलावा इस तस्वीर के पीछे बॉलीवुड की कई फिल्मों के पोस्टर आप देख सकते है.

आरडी बर्मन को हम पंचम दा के नाम से भी जानते हैं और बात दें कि यह मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के बेटे थे. बता दें कि अपने संगीत जीवन में इन्होने लगभग 330 फिल्मों के संगीत दिया है, जिनमें शोले और मासूम जैसी फिल्मों के कुछ सदाबहार नगमें शामिल हैं.

बता दें कि इस महान संगीतकार को तीन बार 1983, 1984 और 1995 में सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo