2015: साल का आखिरी दिन ऐसे मना रहा है गूगल…

2015: साल का आखिरी दिन ऐसे मना रहा है गूगल…
HIGHLIGHTS

गूगल एनिमेटेड डूडल बनाकर कुछ इस तरह से साल 2015 का आखिरी दिन इस प्रकार से सेलिब्रेट कर रहा है.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल समय समय पर और कुछ ख़ास दिनों या किसी महान व्यक्तित्त्व के लिए डूडल बनाकर उसे सलाम करता आ रहा है. एक तरह से गूगल ऐसा करके उसे सम्मान देता है. और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यानी साल के आखिरी दिन को गूगल एक एनिमेटेड डूडल को बनाकर यादगार बना रहा है. साथ ही बता दें कि इस डूडल को “Happy New Year From Google” नाम दिया गया है.

अगर आप आप इस डूडल को गौर से देखें तो आपको पांच पंछी एक डाल पर बैठे दिखेंगे, पहले चार पंछियों के बाद आपको एक अंडा दिखाई दे रहा है जीके ऊपर 2016 लिखा हुआ है. साथ ही अगर आप इसपर क्लिक करते हैं तो यह चलना शुरू हो जाता है और बड़े ही आकर्षित तरीके से इसे चलाया गया है.

इसपर क्लिक करते ही पहली चार बर्ड कुछ हलचल करती हैं, इसके बाद अंडा थोडा हिलता है, और फिर पांचवी बर्ड एक घड़ी निकालकर समय देखती है और और फिर सभी बर्ड्स अंडे की ओर देखती हैं लेकिन अभी यह अंडा केवल हलचल ही कर रहा है इसमें से कुछ निकला नहीं है. अंडा अभी फूटा नहीं है. इसका मतलब है कि इसके लिए आपको इंतज़ार करना होगा और आज रात के 12 बजे इसके फूटते ही आपको पता चल जाएगा कि इसमें से निकलता क्या है. गूगल द्वारा काफी समय के बाद इस तरह का एनिमेटेड डूडल इस्तेमाल किया है.

पिछली बार 2015 के स्वागत में गूगल ने पटाखों के साथ 2015 का उड़ता हुआ डूडल लगाया था जो एनिमेटेड नहीं था, लेकिन बार गूगल कुछ अलग करने पर विचार कर रहा है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo