गूगल ने डूडल के ज़रिए मनाया उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का 102वां जन्मदिन

गूगल ने डूडल के ज़रिए मनाया उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का 102वां जन्मदिन
HIGHLIGHTS

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को हुआ था और 90 वर्ष की उम्र में 21 अगस्त 2006 में उनका निधन हुआ।

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के बारे में हम सभी जानते हैं कि वो एक प्रसिद्ध शहनाई वादक थे आज गूगल ने डूडल के माध्यम से उनका 102वाँ जन्मदिन मनाया उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को हुआ था और 90 वर्ष की उम्र में 21 अगस्त 2006 में उनका निधन हो गया। शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का पहला नाम कमरुद्दीन खान था और उनका जन्म ज़िला बक्सर, बिहार में हुआ था।

इन घरेलु एप्लायंसेज़ पर मिल रही हैं कुछ डील्स

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को बहुत से पुरस्कार मिले जिनमें से कुछ ये थें-

2001 में भारत रतन
1980 में पद्म विभूषण 
1968 में पद्म भूषण
1961 में पद्म श्री
1956 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने 14 वर्ष की उम्र से लोगों के बीच अपना संगीत का सफ़र शुरू किया। 1937 में कोलकाता में इंडिया म्यूज़िक कांफ्रेंस में उनकी परफॉरमेंस ने एक बढ़ी भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने 1969 में फ्रांस के कांस आर्ट फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया।

फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

उनका कहना था कि, “ अगर पूरी दुनिया भी ख़त्म हो जाए तो भी संगीत ज़िन्दा रहेगा… संगीत की कोई जाति या वर्ग नहीं होता।” आज का गूगल डूडल शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ल्लाह खान को समर्पित किया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo