एरियो एप के यूजर्स अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से मनपसंद भोजन मंगा सकते हैं तथा स्थानीय बिजली मिी, पेंटर, क्लीनर, प्लंबर समेत की सेवाएं ले सकते हैं.
गूगल ने मंगलवार को अपनी फूड डिलीवरी और होम सर्विसेज एप एरियो की सेवाओं का पुणे में विस्तार किया. यह एप फूड का ऑर्डर करना आसान बना देता है. एरियो को खासतौर से भारतीय बाजार के लिए विकसित किया गया है और इससे सबसे पहले पिछले साल अप्रैल में बेंगलुरू और मुंबई में लांच किया गया था. उसके बाद इसका विस्तार गुरुग्राम और दिल्ली में किया गया था और अब इसे पुणे में लांच किया गया है.
एरियो के उत्पाद प्रबंधक लिलियन जिया ने एक बयान में कहा, "हम भारत के ऑन-डिमांड सेवाओं के पारिस्थितिकी तंत्र से बेहद उत्साहित हैं और एरियो से ढेर सारे भागीदारों को एकीकृत करने के लिए उत्साहित हैं. हम अपने भागीदारी को अधिक मूल्य प्रदान करने तथा भारत के और ज्यादा शहरों में अपनी सेवाओं और पेशकश का विस्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं."
एरियो एप के यूजर्स अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से मनपसंद भोजन मंगा सकते हैं तथा स्थानीय बिजली मिी, पेंटर, क्लीनर, प्लंबर समेत की सेवाएं ले सकते हैं.
एरियो के यूजर्स क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.