म्यूज़िक कंपोज़र Johann Sebastian Bach के 334वे जन्मदिन पर गूगल ने अपना पहला AI-पॉवर्ड Doodle तैयार किया है।
आज लोकप्रिय कंपोज़र Johann Sebastian Bach के जन्मदिवस के अवसर पर गूगल ने AI-पॉवर्ड Doodle तैयार किया है जो कि Google का पहला AI-पॉवर्ड Doodle है। आज Johann Sebastian Bach का 334वां जन्मदिन है वे 1685 में पैदा हुए थे।
आज के एनिमेटेड गूगल डूडल में संगीतकार को ओरगन बजाते हुए दिखाया गया है। यह डूडल संगीत पसंद करने वाले उन यूज़र्स को खासतौर से पसंद आएगा जो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना नहीं जानते हैं क्योंकि यहां वो नया अनुभव भी कर पाएंगे।
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि यह डूडल मशीन लर्निंग का उपयोग कर के कस्टम मेलोडी को Bach की सिग्नेचर म्यूजिक स्टाइल में मिला देता है।
Google ने Bach के 306 कोरल कम्पोजीशन को कम्प्यूटर मॉडल में एंटर किया जिसे कंपोजर का स्टाइल सिखाया गया था और फिर इसे गूगल डूडल पर ट्रान्सफर किया गया जिससे यह मॉडल यूज़र्स के इनपुट को लेकर इसका Bach के स्टाइल में म्यूज़िक तैयार कर सके।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!