भारत में 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत आज यानी 23 मार्च 2022 को 4,000 रुपये बढ़ गई है। साथ ही 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत में 3,500 रुपये की तेजी आई है। जानकारों के मुताबिक सोने (Gold Rate) की कीमतों में इस तरह के बदलाव का मुख्य कारण रूस-यूक्रेन युद्ध है। आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 47,750 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 52,100 रुपये है।
यह भी पढ़ें: Vi Vs Airtel Vs Jio: Rs 299 के प्लान में तीनों कंपनियों की भिड़ंत, जानें कौन-सा है बेस्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में सोने (Gold Rate) की कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं। चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 48,280 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 52,670 रुपये है। केरल का सोने (Gold Rate) का भाव 47,750 रुपये प्रति 22 कैरेट सोना है, जो देश की राजधानी के बराबर है।
वहीं भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। पिछले साल नवंबर के बाद से तेल की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। यह देखा जाना बाकी है कि तेल की बढ़ती कीमतों का असर सोने (Gold Rate) और अन्य चीजों पर कितना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Samsung ने नया दमदार 5G फोन किया लॉन्च, Rs 35000 की श्रेणी में ये स्पेक्स करता है ऑफर…
दिल्ली समेत देश के सभी बड़े शहरों में आज सोने (Gold Rate) के भाव में मामूली तेजी आई है। 23 मार्च 2022 को देश के अलग-अलग शहरों में जानिए सोने (Gold Rate) का भाव कैसा है। यहाँ पर यह जानना भी जरूरी कि सोने (Gold Rate) की यह कीमत आपके स्थानीय मूल्य से मेल नहीं खा सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जीएसटी, टीडीएस और अन्य करों को इस सोने (Gold Rate) की दर में नहीं जोड़ा जाता है, बल्कि स्थानीय मूल्य में जोड़ा जाता है। यहां भारत के विभिन्न शहरों में प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने (Gold Rate) के भाव दिए गए हैं। Goodreturns.in भारत के विभिन्न शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने (Gold Rate) की दरों पर विस्तृत डेटा प्रदान करता है।
आज कोलकाता में 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 47,750 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 52,100 रुपये है। साथ ही मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, केरल, विशाखापत्तनम, मैसूर, विजयवाड़ा में भारत के प्रमुख शहरों में सोने (Gold Rate) की कीमत कोलकाता में 47,750 रुपये और 52,100 रुपये है। सबसे ज्यादा सोने (Gold Rate) का भाव चेन्नई में है। वहीं 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 48,280 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 52,670 रुपये है। पुणे में 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 47,820 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 52,170 रुपये है। चंडीगढ़ में सोने (Gold Rate) की कीमत दूसरे शहरों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Redmi जल्द एक नए स्मार्टफोन से उठाएगा पर्दा, बजट सेगमेंट में धाक जमाएगा नया फोन
चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 47,900 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत 52,250 रुपये है। लखनऊ में 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,900 रुपये और 24 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत प्रति 10 ग्राम 52,250 रुपये है। अहमदाबाद में सोने (Gold Rate) के दाम दूसरे शहरों के मुकाबले थोड़े कम हैं। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,460 रुपये और 22 कैरेट सोने (Gold Rate) की कीमत प्रति 10 ग्राम 51,760 रुपये है।
यह भी पढ़ें: JioPhone यूजर्स के लिए Rs 250 के अंदर सबसे बेस्ट रिचार्ज हैं ये, देखें पूरी लिस्ट