जीमेल पर अब 50MB तक की फाइल रिसीव की जा सकेंगी पर भेजने के लिए फाइल का साइज अभी भी 25MB तक सीमित है.
मौजूदा समय में ई मेल (e-mail) सबकी जरूरत है. ईमेल के जरिए लोग कई तरह की फाइल्स को अटैचमेंट के फॉर्म में भेजते और रिसीव करते हैं. लोगो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जीमेल (gmail) ने अटैचमेंट रिसीव करने की फाइल साइज लिमिट बढ़ा दी है. अब जीमेल यूजर 50MB तक की फाइल रिसीव कर सकता है इसके पहले यह लिमिट 25MB तक सीमित थी. 4G VoLTE, 3GB रैम, 4100mAh बैटरी से लैस शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका…
हालांकि अटैचमेंट भेजते के लिए फाइल की साइज लिमिट अभी भी 25MB तक सीमित है. गूगल की ओर से रिकमेंड किया गया है कि जो लोगो 25MB से बड़े साइज की फाइल भेजना चाहते हैं तो उन्हें गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना चाहिए. गूगल ड्राइव से 5TB तक की फाइल शेयर की जा सकती है. गूगल के मुताबिक 3 दिनों में यह अपडेट सभी जीमेल यूजर्स तक पहुंच जाएगा.