अब 25 की जगह 50MB तक की फाइल रिसीव कर सकेंगे जीमेल यूजर्स

अब 25 की जगह 50MB तक की फाइल रिसीव कर सकेंगे जीमेल यूजर्स
HIGHLIGHTS

जीमेल पर अब 50MB तक की फाइल रिसीव की जा सकेंगी पर भेजने के लिए फाइल का साइज अभी भी 25MB तक सीमित है.

मौजूदा समय में ई मेल (e-mail) सबकी जरूरत है. ईमेल के जरिए लोग कई तरह की फाइल्स को अटैचमेंट के फॉर्म में भेजते और रिसीव करते हैं. लोगो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जीमेल (gmail) ने अटैचमेंट रिसीव करने की फाइल साइज लिमिट बढ़ा दी है. अब जीमेल यूजर 50MB तक की फाइल रिसीव कर सकता है इसके पहले यह लिमिट 25MB तक सीमित थी. 4G VoLTE, 3GB रैम, 4100mAh बैटरी से लैस शाओमी का ये स्मार्टफ़ोन कल हो सकता है आपका…

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

हालांकि अटैचमेंट भेजते के लिए फाइल की साइज लिमिट अभी भी 25MB तक सीमित है. गूगल की ओर से रिकमेंड किया गया है कि जो लोगो 25MB से बड़े साइज की फाइल भेजना चाहते हैं तो उन्हें गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना चाहिए. गूगल ड्राइव से 5TB तक की फाइल शेयर की जा सकती है. गूगल के मुताबिक 3 दिनों में यह अपडेट सभी जीमेल यूजर्स तक पहुंच जाएगा.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी A9 प्रो की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: जियो का एक नया प्लान आया सामने, हर दिन मिलेगा 2GB 4G डाटा

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo