जीमेल यूजर्स को अपने निजी डाटा पर मिलेगा अधिक कंट्रोल
अगर जीमेल की नई शर्त नहीं मानी अकाउंट बंद नहीं होगा
गूगल ने हाल ही में अपनी जीमेल सर्विस के कुछ नए नियम जारी किए हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में यह मैसेज भी वायरल हुआ कि अगर इन नियमों को नहीं माना जाता है तो आपका जीमेल अकाउंट बंद हो जाएगा। आइए जानते हैं इस वायरल मैसेज की सच्चाई क्या है।
गूगल ने जारी की नई गाइडलाइन
खबर आई है कि गूगल ने जीमेल यूज़र्स के लिए नए नियम जारी किए गए हैं जिन्हें स्वीकार करना अनिवार्य है। हालांकि, इन्हें स्वीकार न करने पर जीमेल अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा। जीमेल यूजर्स अब स्मार्ट कम्पोज़, असिस्टेंट रिमाइंडर और ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टर जैसे फीचर्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि फिलहाल इन फीचर्स को भारत में नहीं लाया जाएगा और ये केवल UK में लागू होंगे।
जीमेल में नहीं मिलेंगे ये फीचर
ऑटोमेटिक ईमेल फिल्टर फीचर: इसमें जीमेल आपके मैसेज को तीन श्रेणी में बांट देता है जो कि प्राइमरी, सोशल और प्रमोशन हैं।
असिस्टेंट रिमाइंडर: यह फीचर आपको बिल जमा करने की तारीख याद दिलाता है।
स्मार्ट कम्पोज़: यह आपको ईमेल लिखते समय स्पेलिंग करेकेट करने या टाइपिंग के सुझाव देता है।
गूगल ने कहा कि नए अपडेट से जीमेल यूजर्स को नया कंट्रोल प्राप्त होगा जिससे वे चुन सकते हैं कि गूगल के साथ वह अपने किस डाटा को शेयर करना चाहते हैं। इस तरह यूजर्स को अपने पर्सनल डाटा और सपोर्ट पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। गूगल के नए नियम को एक्सेप्ट करने का पॉप-अप मैसेज उस समय मिलेगा जब आप जीमेल को ओपन करेंगे।
गूगल ने यूजर्स को आगह किया था कि अगर वे इस नियम को नहीं मानेंगे तो उनका जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव कंटैंट डिलीट किया जा सकता है। गूगल अपनी नई स्टोरेज पॉलिसी को अगले साल लागू कर सकता है।