जीमेल एड-ऑन्स एंड्रॉयड और वेब क्लाइंट दोनों में करेगा काम

Updated on 25-Oct-2017
HIGHLIGHTS

Gmail एड-ऑन्स आधिकारिक रूप से सभी के लिए उपलब्ध

Google डेवलपर प्रीव्यू के बाद आधिकारिक रूप से आज सभी के लिए Gmail (जीमेल) एड-ऑन्स उपलब्ध कर रहा है, डेवलपर प्रीव्यू इस साल की शुरूआत में हुआ था. ये जीमेल के लिए कई एड-ऑन्स बनाने में तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी) का सहायक है.

ऐड-ऑन्स आपके वर्क फ़्लो को आसान बनाते हैं, ये आपको सीधे जीमेल में कुछ निश्चित कार्य करने की अनुमति देते हैं. आपका इनबॉक्स आपके द्वारा प्राप्त मैसेजों के आधार पर विशिष्ट एड-ऑन्स की तरफ इशारा कर सकता है, जिससे आपको चीजों को तेजी से पूरा (कंप्लीट) करने में मदद मिलती है.

जीमेल के लिए एड ऑन्स एंड्रॉयड ऐप और वेब क्लाइंट दोनों के लिए काम करता है. और आपको इसे एक्सेस करने के लिए अपने डिवाइस पर सिर्फ इसे इंस्टॉल करना होगा. इसका इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको अपने इनबॉक्स के टॉप राइट पर मौजूद सेटिंग व्हील पर क्लिक करना होगा और एड ऑन्स को सेलक्ट करना होगा.

सोर्स

Connect On :