digit zero1 awards

फोन पर घर आने की धमकी दे रहा था साइबर क्रिमिनल, लड़की की डिमांड सुन छूट गई हंसी, खुद बन गया ‘शिकार’

फोन पर घर आने की धमकी दे रहा था साइबर क्रिमिनल, लड़की की डिमांड सुन छूट गई हंसी, खुद बन गया ‘शिकार’

Digital Fraud और फर्जी कॉल के मामलों में हाल ही में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है. इससे आम लोगों को बचाने के लिए और जागरूकता फैलाने के लिए दूरसंचार विभाग ने इसके लिए एक अवेयरनेस कॉलर ट्यून भी सेट किया है. आप जब किसी को कॉल करेंगे तो आपको डिजिटल फ्रॉड के बारे में जानकारी दी जाएगी.

हालांकि, इसके बाद भी साइबर फ्रॉड करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से अभी भी लोग अनजाने में काफी पैसे गंवा देते हैं. हालांकि, कई लोग इन फ्रॉड का खेल समझ भी गए हैं, जिसकी वजह से वे ऐसे कॉल आने पर सतर्क हो जाते हैं. ऐसे में फ्रॉड करने वाले को मुंह की खानी पड़ती है.

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर साइबर फ्रॉड करने वाले को करारा जवाब मिला. यह जवाब उसे एक लड़की ने दिया. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की को साइबर क्रिमिनल अपने आपको साइबर पुलिस बताता है. बैकग्राउंड में वह सायरन और बाकी आवाज को प्ले करता रहता है ताकि लड़की को भरोसे में ले सके.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

लड़की का बदल जाता है टोन

शुरू में लड़की को एहसास नहीं होता है वह साइबर फ्रॉड है लेकिन इसका एहसास होने के बाद उसका टोन बदलने लगता है. बातचीत के दौरान लड़की कोई जल्दीबाजी या डर नहीं दिखाती है. साइबर फ्रॉड के धमकी के बाद भी वह उससे लगातार बातचीत जारी रखती है. साइबर फ्रॉडस्टर लड़की को उसके मोबाइल में वल्गर कंटेंट के लिए गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा था.

वह बिना घबराए फोन पर कंटेंट होने को लेकर सीरियस बातचीत होने का दिखावा करती है. स्कैमर के अनुसार वह जवाब देती रहती है. हालांकि, जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ती है वह टोन को कॉमेडी में बदलती रहती है. जब नकली पुलिस बनने का दिखावा कर रहा फ्रॉडस्टर घर आने की धमकी देता है तो लड़की उसे मोमो और उसके साथ मेयोनीज चटनी लाने को कहती है.

फ्रॉड से रहें सेफ

लड़की के टोन में अचनाक इतने बड़े बदलाव किए शायद स्कैमर तैयार नहीं था. जिसके बाद उसकी बोलती बंद हो गई और फोन कट गया. इस केस में तो लड़की ने अपनी समझदारी से अपने आप को शिकार होने से बचा लिया. लेकिन, सभी के साथ ऐसा नहीं होता है.

ऐसे में आप इन फ्रॉड कॉल से सावधान रहें. पुलिस, साइबर पुलिस या दूसरे अधिकारी कभी भी आपको फोन पर बयान देने के लिए या डिजिटल अरेस्ट की धमकी नहीं देंगे. ऐसे फर्जी कॉल को हमेशा इग्नोर कर दें.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo