कैशबैक के साथ काफी कम दाम में मिल रहे हैं ये गीजर

Updated on 30-Oct-2018
HIGHLIGHTS

पेटीएम मॉल पर आज इन गीजर की कीमत पर भारी डील्स मिल रही हैं।

पेटीएम मॉल आज कुछ गीजर पर भारी कैशबैक दे रहा है जिसके बाद इन प्रोडक्ट्स को काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है। अगर आप इन प्रोडक्ट्स में से कोई प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो पेटीएम पर मिल रहे इन ऑफर्स पर नज़र डाल सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स में अलग-अलग ब्रांड और कीमत के प्रोडक्ट्स शामिल हैं। आइए इन डील्स पर एक नज़र डाल लेते हैं।

Hindware 15 L Storage Geyser Atlantic Metal HS15MDW20SB1

इस गीजर की कीमत वैसे तो 4,999 रूपये रखी गई है लेकिन अगर आप SHA20 प्रोमो कोड का उपयोग करते हैं तो 1000 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं और 3,999 रूपये की कीमत में इसे खरेद सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 15 लीटर है और यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। यहां से खरीदें

Bajaj 15 L Storage Geyser Caldia

इस गीजर की कीमत पेटीएम पर 6,809 रूपये रखी गई है लेकिन SHA20 प्रोमो कोड इस्तेमाल करने पर आप 1,362 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं जिससे इसकी कीमत कम होकर 5,447 रूपये हो जाती है। इसकी कैपेसिटी 15 लीटर है और इसे 5 स्टार एनर्जी रेटिंग दी गई है। यहां से खरीदें

AO Smith 15 L Storage Geyser HSE-VAS

इस गीजर की कीमत 7,732 रूपये ही लेकिन SHA25 कूपन कोड उपयोग करने पर 1,933 रूपये का कैशबैक पाया जा सकता है जिससे इसकी कीमत 6,186 रूपये हो जाती है। यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है और इसकी कैपेसिटी 15 लीटर है। यहां से खरीदें

Crompton 15 L Storage Geyser SWH315E

इस गीज़र की कीमत वैसे तो 6,670 रूपये है लेकिन SHA25 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर यह गीजर 1668 रूपये का भारी कैशबैक मिल रहा है जिससे इसकी कीमत कम होकर 5,002 रूपये हो गई है। यहां से खरीदें

Usha 15 L Storage Geyser Misty

इस गीज़र की कीमत 6,480 रूपये है लेकिन SHA20 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर यह गीज़र 5,184 रूपये की कीमत में मिल रहा है। इसकी कैपेसिटी 15 लीटर है और इसे 5 स्टार एनर्जी रेटिंग दी गई है। यहां से खरीदें

Activa Executive 15 L Storage Geyser

एक्टिवा के इस गीज़र की कीमत 4,899 रूपये है लेकिन SHA20 प्रोमो कोड का उपयोग करने पर 980 रूपये का कैशबैक मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 3,919 रूपये हो गई है। यहां से खरीदें

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :