OTT सब्स्क्रिप्शन नहीं है तो जल्दी करें ये काम, फ्री में मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स

OTT सब्स्क्रिप्शन नहीं है तो जल्दी करें ये काम, फ्री में मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स
HIGHLIGHTS

Airtel, Vi और Jio ग्राहकों के लिए है बेस्ट ऑफर

यूजर्स पा सकते हैं OTT का फ्री सब्स्क्रिप्शन

कैसे फ्री में पाएं OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस

भारतीय बाज़ार में सस्ते स्मार्टफोंस और इंटरनेट ने लोगों के मनोरंजन के मायने बदल दिए हैं। आजकल हर बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन मिल जाता है जिसे हम मूवीज़ आदि के लिए उपयोग करते हैं और साथ ही अब तो बेहद सस्ती कीमत में एंडरोइड टीवी (Android TV) भी आ जाते हैं। आजकल TV देखने के लिए सैटेलाइट कनेक्शन निर्भरता खत्म हो चुकी है और बहुत से ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर ढेरों कंटेंट मौजूद है। हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्स्क्रिप्शन काफी महंगा होता है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां अपने कुछ रिचार्ज प्लांस के साथ अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस देती हैं। अगर आप भी फ्री OTT प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन चाहा रहे हैं तो ये Airtel, Vi और Jio के इन प्लांस के बारे में देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL की सबसे तोडू योजना दे रही Jio-Airtel और Vi को पटखनी, वाकई कमाल है BSNL की ये सुविधा

Jio क्या कर रहा है ऑफर

जियो (Jio) के लगभग किसी भी रिचार्ज में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एक्सेस फ्री मिलता है। जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐसा ऐप है जहां आप दुनियाभर की फ़िल्में देख सकते हैं। यहां दूसरे प्लेटफॉर्म के कंटेंट भी देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, जियो Rs 499 और उससे ऊपर के रिचार्ज पर डिजनी प्लस हॉटस्टार का एक साल का मोबाइल सब्सक्रिप्शन देता है। समय-समय पर दूसरे ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स के ऐसे ही ऑफर मिलते रहते हैं। यह भी पढ़ें: पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया वायरलैस सबवूफर वाला शानदार और पावरफुल मल्टीमीडिया साउंडबार ‘प्योर साउंड 102’

jio plans

जियो पोस्टपेड (Jio Postpaid) की 399 रुपये बिल साइकिल से ही कई ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का फायदा उठाया जा सकता है। जैसे 399 रुपये की बिल साइकिल में एक साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और नेटफ्लिक्स (Netflix) का मजा लिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Google के Head Sunder Pichai ने इंडिया के यूजर्स को दी झूम उठने वाली खबर, ये दिवाली होगी JioPhone Next वाली

Airtel क्या कर रहा है ऑफर

airtel

एयरटेल (Airtel) ही ओटीटी सब्सक्रिस्प्शन ऑफर करता है। अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime video) और डिजनी प्लस हॉटस्टार (disney+ hotstar) के अलग-अलग मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन हासिल किया जा सकता है। 499 रुपये के प्लान में  अमेजन प्राइम (Amazon Prime) और डिजनी प्लस हॉटस्टार (disney+ hotstar) दोनों की सदस्यता पाई जा सकती है। पोस्टपेड में 399 रुपये के मंथली प्लान में प्राइम की सालभर की मेंबरशिप मिलती है। यह भी पढ़ें: क्या है Bitcoin? कैसे करता है काम; देखें Bitcoin से जुड़े हर सवाल का जवाब

Vodafone क्या कर रहा है ऑफर

vodafone

एयरटेल (Airtel) की तरह वोडाफोन (Vodafone) भी अपने ग्राहकों को कई OTT प्‍लेटफॉर्म की सदस्यता बिना किसी अतिरिक्‍त शुल्क के मुहैया कराता है। वोडाफोन का Vi movies ऐप पोस्‍टपेड यूजर्स को Voot select और Zee5 की सौगात देता है। इसके अलावा अमेजन प्राइम और हॉटस्‍टार जैसे प्‍लेटफॉर्म पर भी वोडाफोन कस्‍टमर अपने प्‍लान के हिसाब से वार्षिक सदस्यता फ्री पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह प्लान पूरे परिवार के लिए है काफी, ढेरों लाभ के साथ आने वाला यह प्लान आखिर है क्या?

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo