Amazon Prime पर फ्री में फिल्में देखने के लिए करें ये काम, 30 दिन तक नहीं लगेगा कोई चार्ज

Updated on 16-May-2022
HIGHLIGHTS

Amazon Prime Video पर फ्री में देख सकते हैं ये फिल्में

30 दिन के लिए फ्री मिल रही है अमेजन प्राइम की सेवा

जानें कैसे मिलेगा Prime Video का फ्री एक्सेस

OTT प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़ कर एक फिल्म और वेब सीरीज़ उपलब्ध हैं। बात करें अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) व नेटफ्लिक्स (Netflix) की तो ये ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां हर हफ्ते, हर महीने कुछ नया कंटेन्ट देखने को मिलता है। अगर आप अमेज़न प्राइम विडियो पर फिल्में देखना चाहर आहे हैं लेकिन पैसा खर्च करने से बच रहे हैं तो OTT प्लेटफॉर्म को फ्री में देखने का तरीका जान सकते हैं। इस तरह आप 30 दिन तक फ्री में अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर फिल्में और वेब सीरीज़ देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अपनी इस नई ट्रिक के साथ Airtel-Jio-Vi की हवा टाइट करने वाला है BSNL, इस दिन करेगा बड़ा धमाका

कैसे पाएं 30 दिन के लिए फ्री अमेज़न प्राइम

अगर आपने कभी अमेज़न प्राइम सब्स्क्रिप्शन नहीं लिया है तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको ईमेल ID और मोबाइल नंबर के ज़रिए अपना अमेज़न (Amazon) अकाउंट लॉग इन करना होगा। चलिए जानते हैं कैसे…

  • सबसे पहले https://www.amazon.in/ap/register?showRememberMe पर जाएं।
  • अब अपना नाम और ईमेल ID की जानकारी दें।
  • इसके बाद आपको अपने अमेज़न अकाउंट (Amazon Account) का पासवर्ड सेट करना होगा और आपका अकाउंट बन जाएगा।

यह भी पढ़ें: Vi ने 5G स्पीड में खड़ा किया मील का पत्थर, Reliance Jio और Airtel को छोड़ दिया कोसों पीछे

ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको अमेज़न प्राइम विडियो स्ट्रीमिंग साइट पर जाना होगा। आप मासिक या सालाना आदर पर प्लान चुन सकते हैं। बता दें कि अमेज़न प्राइम का मंथली चार्ज 179 रूपये और सालाना चार्ज 1499 रूपये है। इसे चुनने के बाद आपको अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी देनी होगी। अमेज़न अपने प्राइम सबस्क्राइबर्स को शुरुआती 30 दिनों के फ्री सर्विस दे रहे हैं। इसके बाद जो भी प्लान आपने चुना है उसके अनुसार ऑटो डेबिट के ज़रिए आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :