बदलने वाला है Gemini AI असिस्टेंट.. बदल जाएगा कॉल-मैसेज करने का तरीका, काम होगा बेहद आसान

Updated on 22-Oct-2024

Android Smartphone के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्चुअल असिस्टेंट Gemini AI Assistant में कंपनी अब नए-नए फीचर्स को ऐड कर रही है. इस AI वर्चुअल असिस्टेंट को साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि यह फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ कंपीटिबल होगा या नहीं. अब इसका जवाब मिल गया है.

कंपनी ने कई ऐप्स और एक्सटेंशन को इसमें ऐड करने की तैयारी में है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Android डिवाइसों पर Gemini लॉक स्क्रीन से कॉल करने और मैसेज भेजने में सक्षम होगा. एंड्रॉयड ऑथोरिटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि Google ऐप बीटा वर्जन 15.42.30.28.arm64 में नए Gemini AI असिस्टेंट फीचस देखे गए हैं.

आने वाले फीचर्स का स्क्रीनशॉट किया गया शेयर

लेकिन, अभी ये फीचर्स यूजर्स को दिखाई नहीं देंगे. ये एंड्रॉयड ऐप्स पैकेज (APK) टियरडाउन प्रोसेस के दौरान देखे गए. रिपोर्ट में एक फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में Gemini की सेटिंग्स में लॉक स्क्रीन मेनू में Gemini के लिए एक नया ऑप्शन दिखाई दे रहा है. यह नया ऑप्शन “Make calls and send messages without unlocking” है. इसके बाद एक टॉगल स्विच दिया गया है. यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे चालू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में Samsung Galaxy S23 Ultra खरीदने के लिए किडनी काफी नहीं! भारत से 5 गुना ज्यादा दाम

आपको बता दें कि फिलहाल यूजर्स अपने डिवाइस को लॉक किए हुए भी Google Assistant का इस्तेमाल करके कॉल कर सकते हैं या मैसेज भेज सकते हैं. हालांकि, यह नया फीचर AI वर्चुअल असिस्टेंट में भी ऐसा करने की क्षमता जोड़ देगा. स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स को फिर भी अपने डिवाइस को अनलॉक करना होगा ताकि आने वाले मैसेज देख सकें जिनमें पर्सनल कंटेंट है.

दूसरे बदलाव पर भी काम कर रही कंपनी

इसके अलावा Google फ्लोट होने वाले Gemini टेक्स्ट फील्ड ओवरले को भी बेहतर बना रहा है. इसको लेकर भी एक स्क्रीनशॉट रिपोर्ट में शेयर किया गया है. इसमें नया इंटफेस एक पतला टेक्स्ट बॉक्स है जिसमें दो अलग बॉक्स हैं जिनमें “Ask about this page” और “Summarise this page” का ऑप्शन दिया गया है. यह नया डिजाइन पुराने डिजाइन से काफी अलग है.

Gemini AI असिस्टेंट के एक्स्टेंशन पेज में सुधार किया जा रहा है. सभी एक्सटेंशन को एक ही जगह दिखाने के बजाय, नए डिजाइन में अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया गया है. कुछ कैटेगरी Communication, Device Control, Travel, Media, और Productivity हैं. हालांकि, अभी साफ नहीं है सभी यूजर्स के लिए ये फीचर्स कब तक रोलआउट होगा.

यह भी पढ़ें: 31 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा OnePlus 13; लॉन्च से पहले ही देख लें ये 5 ऑल्टरनेटिव मोबाइल फोन

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :