मोबाइल पेमेंट सुरक्षित करने के लिए Yes Bank ने लिया Gemalto से डाटा एन्क्रिप्शन
Gemalto का SafeNet Hardware Security Yes Bank के जरिए मोबाईल ट्रांसेक्शन को सपोर्ट करेगा.
दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल सेक्युरिटी प्लेटफार्म Gemalto ने यह घोषणा की है कि भारत का सबसे बड़ा और पांचवे स्थान पर आने वाला प्राइवेट सेक्टर बैंक YES Bank के कस्टमर्स की मोबाईल पेमेंट को सुरक्षित करने के लिए इसे सपोर्ट करने वाला है.
Gemalto का SafeNet Hardware Security Yes Bank के जरिए मोबाईल ट्रांसेक्शन को सपोर्ट करेगा.. यह SafeNet नेटवर्क Yes Bank को मजबूत डाटा सेक्युरिटी देने में मदद करेगी. और यह ट्रांसेक्शन UPI (Unified Payments Interface) द्वारा किया जाएगा.
“UPI की वजह से बैंक के हर एक मोबाईल यूजर्स को एक बहुत ही बेहतरीन मोबाइल पेमेंट सेक्युरिटी मिलेगी. इसका मतलब Gemalto हमें बहुत बढ़िया सेवा देने वाली है. ” ऐसा Yes Bank के मुख्य माहिती अधिकारी अनूप पुरोहित ने कहा है.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile