digit zero1 awards

Garena Free Fire Max: कैसे मिलेगा Pushpa Raj Bundle, ये दो तरीके आएंगे बहुत काम, अभी आजमाकर देंखें

Garena Free Fire Max: कैसे मिलेगा Pushpa Raj Bundle, ये दो तरीके आएंगे बहुत काम, अभी आजमाकर देंखें
HIGHLIGHTS

Pushpa 2 Ring Event को पहले ही शुरू कर दिया गया है, यह 6 दिसम्बर को शुरू किया गया था।

Pushpa Raj Bundle को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं।

अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आपको एक व्हील को स्पिन करना होगा।

पुष्पा 2 पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई और इसे जो शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, फिल्म को बड़े पैमाने पर पसंद किया जा रहा है। Pushpa 2 के टिकट लगभग लगभग हर बिक चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि शानदार आंकड़े सामने आएंगे। इसके साथ ही, फिल्म के निर्माता कई अन्य ब्रांड्स के साथ मिलकर लोगों को इस हाइप का हिस्सा बनने का मौका दे रहे हैं। Garena Free Fire Max ने पुष्पा 2 के साथ मिलकर एक नया Pushpa 2 Ring Event लॉन्च किया है। इस इवेंट के जरिए आपको एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिनमें प्रसिद्ध Pushpa Raj Bundle भी शामिल है। यहां आइए जनते है कि आखिर आपको यह लिमिटेड-टाइम बंडल कैसे मिलने वाला है, हम यहाँ आपको इसे प्राप्त करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके को बताने वाले हैं।

Pushpa 2 Ring Event पहले ही शुरू हो चुका है और 6 दिसंबर 2024 से लेकर 3 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस इवेंट में भाग लेने के लिए, प्लेयर्स को वील को घुमाना होगा। प्रत्येक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स होगी, और एक पैक जिसमें 10+1 स्पिन होते हैं, वह 200 डायमंड्स में उपलब्ध है।

Pushpa Raj Bundle प्राप्त करने के तरीके

आप Pushpa Raj Bundle को दो तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं, आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं, यहाँ आप जान सकते है कि आखिर आपको क्या करना है, जिसके बाद आपको यह बंडल मिलने वाला है।

व्हील घुमा कर: अपनी किस्मत आजमाएं और इसे सीधे जीतें।

टोकन एकत्रित करें: अगर किस्मत साथ न दे, तो 100 यूनिवर्सल रिंग टोकन्स को एक्सचेंज कर इस बंडल को प्राप्त किया जा सकता है।

इवेंट में अन्य रिवॉर्ड्स भी हैं, जिन्हें प्राप्त किया जा सकता है। आइए जानते है कि इन्हें प्राप्त करने के लिए आपको क्या करना होगा।

Fire Hai Main Glue Wall Skin (80 टोकन)
Name Change Card (40 टोकन)
Room Card (15 टोकन)
Weapon Loot Crates, Cube Fragments, और भी अन्य बहुत कुछ (1 टोकन से शुरू)

रिवॉर्ड्स को कैसे प्राप्त करें

बल्क पैक (10+1 स्पिन) पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि बेहतर मौके मिल सकें।
अपने यूनिवर्सल रिंग टोकन्स को ऐसे हाई प्राइस वाले रिवॉर्ड्स के लिए बचाएं, जैसे Pushpa Raj Bundle।
इस मौके को न गवाएं, और इन स्टेप्स को अपनाकर सबसे अच्छे रिवॉर्ड्स प्राप्त करें।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo