दुनिया तेजी से बदल रही है इस वजह से लोगों के पास खुद के लिए भी समय की कमी हो जाती है. ऐसे लोगों को साफ करने के लिए जापानी कंपनी ने वॉशिंग मशीन तैयार की है. जापानी कंपनी की इस वॉशिंग मशीन को “भविष्य का ह्यूमन वाशिंग मशीन” कहा गया है. यह लोगों को केवल 15 मिनट में साफ करके सूखा देती है.
इसके लिए वॉशिंग मशीन में AI का भी इस्तेमाल किया गया है. ओसाका स्थित कंपनी Science Co. इसे डेवलप किया है. इस वॉशिंग मशीन का नाम “Mirai Ningen Sentakuki” रखा गया है. इसका अनुवाद “भविष्य का ह्यूमन वाशिंग मशीन” होता है. पारंपरिक तरीकों से अलग, यह डिवाइस सिर्फ 15 मिनट में मानव शरीर को धोने और सुखाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.
मशीन में छोटे हवा के बुलबुले से युक्त पानी के हाई-स्पीड जेट दिए गए हैं. इस डिजाइन की वजह से स्किन से गंदगी और अशुद्धियों काफी प्रभावी ढंग से हटाई जाती है. इसके डिजाइन की बात करें तो ह्यूमन वाशिंग मशीन का डिजाइन कुछ हद तक पॉड या कॉकपिट जैसा दिखता है. आपने कई Sci-Fi फिल्मों में ऐसे डिजाइन को देखा होगा.
यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
आपको बता दें कि परंपरागत शॉवर असरदार हैं लेकिन इन्हें पूरा करने में कई मिनट लग सकते हैं. ह्यूमन वाशिंग मशीन एक बहुत तेज ऑप्शन पेश करता है. यह सिर्फ 15 मिनट में यूजर्स को गंदे से तरोताजा कर सकता है. इसके लिए उन्हें केवल पॉड में बैठना होता है.
ह्यूमन वाशिंग मशीन में कदम रखने पर यूजर एक साफ प्लास्टिक पॉड में बैठना होता है. जो आधा गर्म पानी से भर जाता है. यह पानी हाई-स्पीड जेट के साथ मिल जाता है जो छोटे हवा के बुलबुले छोड़ते हैं. ये बुलबुले शरीर के संपर्क में आने पर फट जाते हैं. इससे छोटी लेकिन शक्तिशाली दबाव तरंगें बनती हैं जो त्वचा से गंदगी और तेल हटाने में मदद करती हैं.
कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेस पारंपरिक धुलाई टेक्नोलॉजी की तुलना में अधिक प्रभावी है. इसकी वजह है छोटे-छोटे बुलबुले त्वचा की सतह में गहराई तक प्रवेश कर पाते हैं. इससे अधिक अच्छी सफाई हो पाती है. इसके साथ AI का इस्तेमाल इसको अभी मौजूद डिवाइस से अलग बनाता है. मशीन यूजर्स के बारे में बायोलॉजिकल जानकारी लेने के लिए कुर्सी में लगे सेंसर का इस्तेमाल करती है.
कंपनी ने बताया कि इस जानकारी के आधार पर ही पानी के जेट के तापमान और दबाव को एडजस्ट किया जा सकता है. इससे यूजर को एक कस्टमाइज वॉश एक्सपीरियंस मिल पाता है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से सफाई प्रोसेस के दौरान यूजर को एक बेहतर अनुभव मिलता है. कंपनी के अनुसार, वाशिंग मशीन केवल शरीर की सफाई तक ही सीमित नहीं है. इसे AI से चलने वाले सेंसर का इस्तेमाल करके “दिमाग की सफाई” के लिए भी डिजाइन किया गया है.
चौंकिए मत, इसमें लगे सेंसर्स यूजर्स के बायोलॉजिकल डेटा का इस्तेमाल करके तनाव या मानसिक थकान के संकेतों का पता लगाते हैं. इस डेटा के आधार पर ही मशीन पॉड की इंटरनल सरफेस पर एक शांत करने वाला वीडियो प्रोजेक्ट कर सकती है. इससे यूजर्स को शारीरिक और मानसिक रूप से आराम मिलता है.
हालांकि, ह्यूमन वाशिंग मशीन फिलहाल लॉन्च से काफी दूर है. फिलहाल इसको जापान में ओसाका कान्साई एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा. इसका एक्सपीरियंस लेने के लिए 1000 गेस्टों को इनवाइट किया गया है. इस डिवाइस को लेकर पहले ही लोगों में काफी उत्साह है. Science Co. ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ह्यूमन वाशिंग मशीन कब तक आमलोगों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, आने वाले सालों में इस मशीन को हम देख सकते हैं.