Fujifilm X-E3 मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में लॉन्च

Updated on 13-Oct-2017
By
HIGHLIGHTS

यह कैमरा ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 70,999 रुपये (केवल बॉडी के लिए) से शुरू होती है.

प्रीमियम मिररलेस डिजिटल कैमरों के एक्स सीरीज रेंज का विस्तार करते हुए Fujifilm इंडिया ने बुधवार को भारतीय बाजार में Fujifilm 'X-E3' लॉन्च किया. यह कैमरा ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 70,999 रुपये (केवल बॉडी के लिए) से शुरू होती है. 

'23 एमएम एफ2 किट' के साथ 'X-E3' की कीमत 89,999 रुपये और '18-55' किट के साथ इसकी कीमत 1,02,999 रुपये है. 

जापानी इमेजिंग प्रौद्योगिकी कंपनी का उद्देश्य साल 2019 तक प्रीमियम मिररलेस कैमरा बाजार में शीर्ष स्थान पर कब्जा करना है.

Fujifilm इंडिया के प्रबंध निदेशक याशूनोबू निशीयामा ने एक बयान में कहा, "एक्स सीरीज को सबसे पहले साल 2011 के मार्च में लॉन्च किया गया था. यह फोटोग्राफरों के बीच सबसे अधिक स्वीकृत मिररलेस कैमरा है. भारत में भी हम मिररलेस कैमरा खंड में काफी संभावना देखते हैं."

'X-E3' में 24.3 मेगापिक्सल का 'एपीएस-सी आकार का एक्स-ट्रांस सिमोस 3 सेंसर' और एक्स-प्रोसेसर प्रो-इमेज प्रोसेसिंग इंजन है. 

इस कैमरा के अन्य फीचर्स में दो डायल है जिसमें एक शटर स्पीड के लिए तथा दूसरा एक्सपोजर नियंत्रित करने के लिए दिया गया है. 

जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है, 'X-E3' में ब्लूटूथ फीचर है जिससे तस्वीरें आसानी से हस्तांतरित की जा सकती है. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By