Fujifilm ने X-A3 कैमरा किया लॉन्च

Fujifilm ने X-A3 कैमरा किया लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस कैमरे में 3-इंच की 180-डिग्री टिल्टिंग टच स्क्रीन मौजूद है.

Fujifilm ने बाज़ार में अपना नया कैमरा X-A3 पेश किया है. यह एक mirrorless कैमरा है जो बदले जाने वाले लेंस के साथ आता है. इसकी कीमत $599.95 (लगभग Rs. 40,200) है. इसमें XC16-50mm F3.5-5.6 OIS II किट लेंस भी मौजूद है. यह कैमरा सिल्वर, ब्राउन और पिंक रंग में अक्टूबर से अमेरिका में मिलेगा.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस कैमरे में 3-इंच की 180-डिग्री टिल्टिंग टच स्क्रीन मौजूद है. इस कैमरे से सेल्फी लेना भी बहुत ही आसान है. इसमें मौजूद डिस्प्ले को सेल्फी लेते समय यूजर अपनी तरफ मूव कर सकता है और वह सेल्फी लेते समय अपने आप को इस डिस्प्ले में देख सकता है. इसमें एक सेल्फ-टाइमर फंक्शन भी मौजूद है यह स्माइल डिटेक्ट कर सकता है. आईज डिटेक्शन ऑटोफोकस ऑटोमेटिकली काम करता है. 

वैसे इस कैमरे के डिज़ाइन बहुत ही खास है. इसमें रेट्रो डिज़ाइन आपको मिलता है, जो इसे अन्य कैमरों से अलग बना देता है. इस कैमरे के कुछ हिस्सों को एल्युमीनियम से बनाया गया है. इसमें 11 फिल्म सिमुलेशन मोड भी मौजूद हैं.

इसे भी देखें: iBerry Auxus 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 15,990

इसे भी देखें: क्या शाओमी ने Jawbone के स्पीकर के डिज़ाइन को किया कॉपी?

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo