इस कंपनी ने फ्यूजीफिल्म X70, X100T, XA2, XE2S, XPro2 और XT10 कैमराज लाँच किए.
कैमरा निर्माता कंपनी फ्यूजीफिल्म ने फ्लैगशिप X सीरिज के 6 नए कैमराज लाँच किए. इसमें X70, X100T, XA2, XE2S, XPro2 और XT10 इनका समावेश है. प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने वाले ग्राहकों के लिए यह कैमरे खास बनाए गए है.
इस सीरिज में पहली बार फ्यूजीफिल्म सबसे छोटा और हल्का मोडल APS-C सेंसर के साथ लाँच किया है, जिसका नाम है फ्यूजीफिल्म X70. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें FUJINON 18.5mm F2.8 लेन्स दिया है. यह एक प्रिमियम कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरा है. इसकी कीमत है Rs.61,999.
फ्यूजीफिल्म X100T कैमरा की बात करे तो, इसमें APS-C आकार का X-Trans CMOS II सेंसर, हायस्पीड EXR प्रोसेसर II इमेज प्रोसेसिंग इंजिन दिया है. साथ ही इसमें FUJINON 23mm F2 लेन्स दिया है. इसकी कीमत है Rs.1,15,999. यह ब्लैक और सिल्वर व्हर्जन में उपलब्ध है.
फ्यूजीफिल्म के अन्य डिजिटल कैमरा XA2, XE2S, SPro2 और XT10 की कीमत क्रमश: Rs. 48,499, Rs.61,999, Rs.1,47,999 और Rs.69,999 है.