फुजीफिल्म इंसटेक्स मिनी 70 सेल्फी कैमरा में ऑटो एक्सपोजर कंट्रोल फंक्शन भी एक है. इसके जरिए मेन सब्जेक्ट के साथ ही बैकग्राउंड भी काफी ब्राइट क्लिक होगा.
फुजीफिल्म ने अपना नया सेल्फी कैमरा इंसटेक्स मिनी 70 लॉन्च किया है. यह कैमरा 23 अक्टूबर को बाजार में उपलब्ध होगा. इस कैमरे का आकार क्रेडिट कार्ड के बराबर है. यह डिवाइस आकर्षक डिजाइन के साथ तीन नए रंगों में उपलब्ध होगा. यह इंसटेक्स मिनी 70 जल्द ही जापान में सेल के उपलब्ध होने के साथ 100 अन्य देशों में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसमें एशिया, यूरोप और यूनाइटेड स्टेटस शामिल है.
इस कैमरे का सबसे खास फीचर यह है कि इसमें सेल्फी मोड दिया गया है. इस कैमरे से कोई भी बड़ी आसानी से सेल्फी ले सकता है. यह कैमरा शानदार सेल्फी क्लिक करता है.
इस डिवाइस कई और शानदार फीचर्स भी मौजूद है, जिनमें ऑटो एक्सपोजर कंट्रोल फंक्शन भी एक है. इसके जरिए मेन सब्जेक्ट के साथ ही बैकग्राउंड भी काफी ब्राइट क्लिक होगा. इंसटेक्स मिनी 70 न केवल युवा महिलाओं को पसंद आएगा बल्कि 20 से 30 वर्ष के पुरूषों को भी अवश्य पसंद आएगा.
फुजीफिल्म के सेल्फी कैमरे इंसटेक्स मिनी 70 के जरिए लोग किसी भी मौके पर आसानी से शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं. वहीं सेल्फी फोटोग्राफी के लिए उपभोक्ताओं को सेल्फी मोड सलेक्ट करना होगा. साथ ही यदि आप बेहतरीन ग्रुप फोटो लेना चाहते हैं तो इसे ट्राईपोड में लगाकर सेल्फ टाइमर फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं.