फ्यूजीफिल्म इंडिया ने लॉन्च किया अपना दूसरा ‘ग्राफ़िक आर्ट्स डेमो सेंटर’

फ्यूजीफिल्म इंडिया ने लॉन्च किया अपना दूसरा ‘ग्राफ़िक आर्ट्स डेमो सेंटर’
HIGHLIGHTS

हाल ही में Fujifilm India ने अपने 'ग्राफ़िक आर्ट्स डेमो सेंटर को लॉन्च किया है। यह सेंटर भारत में स्थित दूसरा डेमो सेंटर होगा। यहाँ फ्यूजीफिल्म के Acquity Led32000R और Acquity EY वाइड फॉर्मेट प्रिंटर्स का खुलासा किया गया।

फ्यूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को भारत के दूसरे ग्राफ़िक आर्ट्स डेमो सेंटर को लॉन्च किया। यह लॉन्च गुरुग्राम में दोपहर 1:30 बजे किया गया। इस डेमो सेंटर में फ्युजिफिल्म के Acquity Led32000R और Acquity EY वाइड फॉर्मेट प्रिंटर्स का खुलासा किया गया। इससे पहले कंपनी ने इस तह का ग्राफ़िक आर्ट्स डेमो सेंटर मुंबई में लॉन्च किया था। Fujifilm India का यह डेमो सेंटर बिज़नेस लिए कंपनी के डबल-डिजिट ग्रोथ टारगेट का ही एक हिस्सा है जहाँ ग्राफ़िक्स आर्ट्स सेगमेंट कंपनी के इस ग्रोथ के लिए के ड्राइवर साबित हो सकता है।

फ्यूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर Haruto Iwata ने कहा,'' इस ग्राफ़िक आर्ट्स डेमो  सेंटर को खोलने का उद्देश्य कस्टमर्स को हमारे प्रिंटिंग प्रोडक्ट्स का लाइव एक्सपीरियंस देना है क्योंकि हमारा मानना है, 'Seeing is Believing' आपको बता दें कि डेमो सेंटर में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रिंटर्स की कीमत लगभग 60,000 रूपए बताई जा रही है। Acquity Led32000R  करें तो यह डिवाइस क्वालिटी सुपर-वाइड डिस्प्ले के साथ एक्सिबिशन ग्राफ़िक्स को सबसे किफ़ायती तरीके से प्रोड्यस करता है।

लो एनर्जी LED UV क्यूरिंग टेक्नोलॉजी के साथ Acquity Led32000R शानदार प्रोडक्टिविटी  के साथ बेरहतरीन प्रोडक्शन की क्षमता उपलब्ध कराता है। इस डिवाइस में डाली गयीं ख़ास 'फ्यूजीफिल्म यूविजेट इंक्स' डिस्प्ले मैटेरियल्स की एक वाइड रेंज प्रिंट कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर अगर Acquity EY  वाइड फॉर्मेट प्रिंटर्स की बात करें तो ये प्रिंटर्स फ्युजीफिल्म की तरफ से वाइड फॉर्मेट UV डिजिटल इमेजिंग टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देते हैं।

इसके साथ ही ये प्रिंटर नियर फोटोग्राफिक प्रिंट क्वालिटी, प्रोडक्शन आउटपुट और का इन्वेस्टमेंट कॉस्ट परफेक्ट कॉम्बिनेशन उपलब्ध कराता है। यूविजेट इंक्स रिजिड और फ्लेक्सिबल  48 mm थिकनेस के साथ PoP मैटेरियल्स की ब्रॉड रेंज तक प्रिंट कर सकता है। वहीं इसके वाइट इंक ऑप्शन के ज़रिये लकड़ी, मेटल,क्लियर और कलर्ड प्रोडक्ट्स जैसे हाई वैल्यू मैटेरियल्स भी प्रिंट किए जा सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo