Apple Event 2024 में कंपनी ने की ये बड़ी-बड़ी घोषणाएं, देखें सभी का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स

Apple Event 2024 में कंपनी ने की ये बड़ी-बड़ी घोषणाएं, देखें सभी का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स

सोमवार (9 सितंबर को) एप्पल के बेहद प्रत्याशित हार्डवेयर इवेंट Apple Event 2024 (ग्लोटाइम इवेंट) के दौरान क्यूपरटीनो-स्थित कंपनी ने ढेर सारे नए प्रोडक्ट्स और फीचर्स का अनावरण किया था। टेक दिग्गज ने अपनी नई उन्नतियों का प्रदर्शन किया, जिनमें iPhone 16 series, Apple Watch Series 10, अपडेटेड Apple Watch Ultra 2, और एक अपडेटेड AirPods लाइनअप शामिल है। इसके अलावा iOS 18 के साथ कुछ रोमांचक अपडेट्स को भी पेश किया गया है।

इस आर्टिकल में हम उन सभी प्रोडक्ट्स की भारतीय कीमतें बताने जा रहे हैं, जिन्हें एप्पल इवेंट 2024 के दौरान लॉन्च किया गया है। साथ ही हम इनकी उपलब्धता और सेल डिटेल्स को भी देखेंगे।

iPhone 16 Series की भारत में कीमत

सबसे पहले शुरुआत करें नए स्मार्टफोन लाइनअप से तो स्टैंडर्ड iPhone 16 के 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 128GB मॉडल के लिए 89,900 रुपए रखी गई है। इसके बाद iPhone 16 Pro के 128GB वेरिएंट को 1,19,900 रुपए में और iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट को 1,44,900 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

स्टैंडर्ड और प्लस मॉडल्स अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस में 128GB, 256G और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Apple Watch Series 10 की भारत में कीमत

Apple Watch के 42mm साइज़ और GPS सपोर्ट वाला मॉडल 46,900 रुपए में आता है। इसके 42mm CEL वेरिएंट की कीमत 56,900 रुपए है। इसके अलावा Apple Watch 46mm GPS मॉडल को 49,900 रुपए में और Apple Watch 46mm CEL मॉडल को 59,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

अपडेटेड Apple Watch Ultra 2 की भारत में कीमत

Apple Watch Ultra 2 के नए 49mm वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए से शुरू होती है, और इसे नैचुरल और ब्लैक टाइटेनियम में खरीदा जा सकता है।

नए AirPods लाइनअप की भारत में कीमत

AirPods 4

इसके बाद आते हैं लेटेस्ट एयरपॉड्स पर, तो बिना ANC वाले AirPods 4 को 12,900 रुपए में लाया गया है। जबकि ANC (एक्टिव नॉइस कैंसलेशन) के साथ आने वाले AirPods 4 की कीमत 17,900 रुपए रखी गई है। वहीं अन्य मॉडल्स: AirPods Pro 2 और AirPods Max की कीमत क्रमश: 24,900 रुपए और 59,900 रुपए है।

कब से शुरू होगी नए Apple Products की सेल?

कंपनी के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज के प्री-ऑर्डर्स 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। जबकि 20 सितंबर से ये सेल में उपलब्ध होंगे। भारत में ग्राहक एप्पल की इंडिया वेबसाइट, एप्पल स्टोर, इमेजिन स्टोर और यूनिकॉर्न, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म्स, और साथ ही एयरटेल और जियो जैसे चुनिंदा मोबाइल कैरियर के ज़रिए भी नए आईफोन डिवाइसेज की प्री-बुकिंग कर सकेंगे।

जहां तक स्मार्टवॉच या एयरपॉड्स की बात है तो इनकी प्री-बुकिंग पहले ही लॉन्च के बाद से शुरू हो चुकी है। हालांकि, ओपन से के लिए ये भी 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo