दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की है कि डीटीसी बसों में जल्दी ही यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जायेगी.
दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल खबर ये है कि जल्दी ही दिल्ली के लोगों को दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉपोरेशन (डीटीसी) की बसों में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इस बारे में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा कर जानकारी दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा में कहा कि, "दिल्ली के लोगों को डीटीसी बसों में जल्दी ही फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी, हम इस मुद्दे पर कई बड़ी कंपनियों से बात कर रहे हैं." ये घोषणा तब की गई जब दिल्ली के मुख्यमंत्री एक अवार्ड फंक्शन में शामिल होने दिल्ली स्थिर तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में पहुंचे थे. इस घोषणा के समय दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय, डीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर और हजारों की संख्या में डीटीसी के कर्मचारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि, शुक्रवार को अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने गूगल, फेसबुक और एरिक्सन जैसी कुछ बड़ी इंटरनेट कंपनियों से दिल्ली में फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की अपनी महत्त्वाकांक्षी योजना के बारे में चर्चा की थी.