FREE Aadhaar Update: अब इस तारीख तक फ्री में बदलें नाम, पता और बाकी डिटेल्स, UIDAI ने फिर बढ़ाई Deadline

FREE Aadhaar Update: अब इस तारीख तक फ्री में बदलें नाम, पता और बाकी डिटेल्स, UIDAI ने फिर बढ़ाई Deadline
HIGHLIGHTS

UIDAI ने आज एक बार फिर myAadhaar पोर्टल के जरिए आधार डिटेल्स अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है।

हालांकि, फिजिकल आधार सेंटर्स पर आधार अपडेशन के लिए पहले की तरह 50 रुपए की फीस ली जाती है।

यहाँ आप जान सकते हैं कि आधार डिटेल्स को ऑनलाइन मुफ़्त में कैसे अपडेट करना है।

जो Aadhaar Card यूजर्स फ्री में अपनी डिटेल्स को अपडेट करने का इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए एक बड़ा अपडेट आ गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आज एक बार फिर myAadhaar पोर्टल के जरिए आधार डिटेल्स अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है।

इस बारे में UIDAI ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा, “नागरिकों के पॉज़िटिव रिस्पॉन्स के आधार पर इस सुविधा को 3 और महीनों के लिए यानि 15/12/2023 से 14/03/2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसके अनुसार myAadhaar पोर्टल के जरिए डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा मुफ़्त रहेगी।”

यह भी पढ़ें: Infinix Smart 8 HD Sale: iPhone 15 जैसे फीचर वाले सस्ते फोन की पहली सेल आज, कम कीमत में तगड़े फीचर

Aadhaar Update Date Extended-

यूजर्स को यह ध्यान देना जरूरी है कि यह सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर फ्री है और फिजिकल आधार सेंटर्स पर पहले की तरह 50 रुपए की फीस ली जाती है। 

पिछले कई महीनों से UIDAI लोगों से आग्रह कर रही है कि अगर उन्होंने पिछले 10 सालों से अपनी आधार डिटेल्स अपडेट नहीं की हैं तो वे अपडेट कर लें। UIDAI यूजर्स को उनकी डिटेल्स अपडेट करने के लिए बढ़ावा दे रही है ताकि आधार से जुड़ी धोखाधड़ी से बचा जा सके।

UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “कृप्या डेमोग्राफिक जानकारी की सटीकता को बनाए रखने के लिए अपने आधार को अपडेट करें।” जो डेटा ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है उसमें नाम, पता, जन्म तारीख, जेंडर, फोन नंबर और ईमेल आईडी शामिल है। कुछ अन्य बायोमेट्रिक जानकारियाँ केवल फिजिकल आधार सेंटर्स पर जाकर ही अपडेट की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Instagram Account हो गया डिसेबल? चिंता न करें, आसानी से हो जाएगा रिकवर, जानें कैसे

myAadhaar पोर्टल पर Aadhaar कैसे अपडेट करें?

Update Aadhaar Online
  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। 
  • अब, आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी के जरिए लॉग-इन करें और फिर ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ‘Update Aadhaar Online’ बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • यहाँ आपको ऑप्शन्स की लिस्ट में से अड्रेस, नाम या जेंडर चुनना होगा और फिर ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा।
  • आगे, आपको अपडेटेड प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी। 
  • यहाँ कोई भुगतान शामिल नहीं है लेकिन 14 मार्च, 2024 के बाद इस ऑनलाइन अपडेट के लिए 25 रुपए का भुगतान लिया जाएगा। 
  • फिर, एक नया वेबपेज खुलेगा जिस पर आपको ‘सर्विस रिक्वेस्ट नंबर’ (SRN) मिलेगा। भविष्य की जरूरतों के लिए इसे सेव कर लें।
Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo