digit zero1 awards

फ्री में चाहिए हजारों रुपये वाला Netflix Subscription, ये रहा तरीका

फ्री में चाहिए हजारों रुपये वाला Netflix Subscription, ये रहा तरीका
HIGHLIGHTS

Netflix को कई Jio, Airtel और Vodafone idea Plans के साथ फ्री में ऑफर किया जाता है।

हालांकि Reliance Jio के लिए मात्र Jio Postpaid यूजर्स को ही यह सुविधा मिलती है।

आइए जानते है कि आखिर कौन से Reliance Jio Plans के साथ आपको फ्री में यह सेवा मिल जाएगी।

नेटफ्लिक्स कई Jio, Airtel और Vodafone-idea (Vi) प्लान के साथ मुफ्त आता है। Jio के लिए यह ऑफर केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के अलावा, ये Jio पोस्टपेड प्लान्स अन्य OTT प्लान्स जैसे Disney+ Hotstar और Amazon Prime का भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। यहां कुछ Jio प्लान्स की एक लिस्ट दी गई है, जिनके साथ मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

कुल मिलाकर 5 पोस्टपेड प्लान हैं जो फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये है। आइए अब जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Comicstaan का सीजन 3 आ रहा है 15 जुलाई को, इस बार जज में होंगे ये नाम

Jio Netflix Plan

399 रुपये का प्लान 

इस Jio पोस्टपेड प्लान में 75GB डेटा मिलता है और डेटा की सीमा समाप्त होने के बाद, उपयोगकर्ताओं से 10 रुपये/GB शुल्क लिया जाता है। प्लान के अन्य लाभों में 200GB तक डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, JioTV सहित इस प्लान में Jio Apps तक एक्सेस शामिल है। यह प्लान ओटीटी लाभ प्रदान करती है इनमें मुफ्त नेटफ्लिक्स, डिज़नी + हॉटस्टार और अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों ने विदेश में भी किया कमाल का बिजनेस, बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ दिया है पीछे

Jio Netflix Plan

499 रुपये का प्लान

इस पोस्टपेड प्लान में 100GB डेटा मिलता है और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 10 रुपये/GB चार्ज किया जाता है। प्लान के अन्य लाभों में 200GB तक डेटा रोलओवर, 1 अतिरिक्त सिम कार्ड, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, JioTV सहित Jio App सुइट का एक्सेस शामिल है। यह प्लान ओटीटी लाभ प्रदान करती है जैसे आपको मुफ्त नेटफ्लिक्स, डिज़नी + हॉटस्टार और अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: बेस्ट हिंदी वेब सीरीज जो इस साल कर रही हैं कमाल, देखें कहां है उपलब्ध

799 रुपये का प्लान

इस पोस्टपेड प्लान में 150GB डेटा मिलता है और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 10 रुपये/GB चार्ज किया जाता है। प्लान के अन्य कुछ लाभों में 200GB तक डेटा रोलओवर, अतिरिक्त 2 सिम कार्ड, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, JioTV के अलावा जियो के सभी अन्य ऐप आदि का एक्सेस शामिल है। यह प्लान मुफ्त नेटफ्लिक्स, डिज़नी + हॉटस्टार और अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Jio Netflix Plan

999 रुपये का प्लान

Jio के इस पोस्टपेड प्लान में 200GB डेटा मिलता है और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 10 रुपये/GB चार्ज लिया जाता है। इस प्लान में आपको 500GB तक डेटा रोलओवर, अतिरिक्त 3 सिम कार्ड, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, JioTV सहित Jio के सभी ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान के अस्थ भी आपको मुफ्त नेटफ्लिक्स, डिज़नी+ हॉटस्टार और अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: Tecno का Spark 8P जल्द भारत में होगा लॉन्च, अब तक मिली ये जानकारी

1499 रुपये का प्लान

पोस्टपेड प्लान में 300GB डेटा मिलता है और एक बार डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से 10 रुपये/GB चार्ज किया जाता है। प्लान के अन्य लाभों में 500GB तक डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, JioTV के साथ Jio के सभी ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस प्लान के साथ भी आपको मुफ्त नेटफ्लिक्स, डिज़नी+ हॉटस्टार और अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, स्पेक्स और फीचर्स की ये जानकारी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo