Mukesh Ambani ने Jio यूजर्स को फिर दिया तोहफा, Free मिलेगा JioFi Device, करना होगा ये काम

Mukesh Ambani ने Jio यूजर्स को फिर दिया तोहफा, Free मिलेगा JioFi Device, करना होगा ये काम
HIGHLIGHTS

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने तीन नए JioFi पोस्टपेड प्लान और अपने 4G JioFi वायरलेस हॉटस्पॉट को पेश किया है।

कंपनी ने जो प्लांस पेश किए हैं, उनमें 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये की कीमत में आने वाले प्लांस हैं।

आप JioFi वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदते समय इन प्लांस को चुन सकते हैं।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने तीन नए JioFi पोस्टपेड प्लान और अपने 4G JioFi वायरलेस हॉटस्पॉट को पेश किया है। कंपनी ने जो प्लांस पेश किए हैं, उनमें 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये की कीमत में आने वाले प्लांस हैं। आप JioFi वायरलेस हॉटस्पॉट डिवाइस खरीदते समय इन प्लांस को चुन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Vivo T2x ने 50MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ ली एंट्री

JioFi डिवाइस एक वायरलेस डोंगल है जिसे आप 4G कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए कहीं भी कनेक्ट कर सकते हैं।  डिवाइसएक पोर्टेबल वाईफाई, JioFi डोंगल ऑफर के तहत आपको फ्री में मिलने वाला है। हालाँकि, यह एक रिटर्नेबल डिवाइस है, जिसका अर्थ है कि जब आवश्यकता नहीं होगी तब आपको डिवाइस वापस कर सकते हैं। हालाँकि, आपको कम से कम 18 महीने के लिए JioFi डिवाइस का उपयोग करना होगा, जो कि न्यूनतम लॉक-इन पीरीअड है।

jiofi free device

यह भी पढ़ें: जून में OTT पर रिलीज़ होंगी आश्रम, रनवे 34 और मिस मार्वल जैसी फिल्में

कौन से प्लांस के साथ मिल रहा Free JioFi Device 

  • 249 रुपये का रिचार्ज प्लान- इसमें एक महीने में 30GB डेटा मिलता है।  
  • 299 रुपये का रिचार्ज प्लान- इसमें एक महीने में 40GB डेटा मिलता है। 
  • 349 रुपये का रिचार्ज प्लान- इसमें एक महीने में 50GB डेटा मिलता है। 
  • इनमें से कोई भी रिचार्ज प्लान वॉयस या एसएमएस लाभ नहीं देता है।

jiofi free device

ये पोस्टपेड ऑफर उन ग्राहकों के लिए हैं, जिनके पास रेजिस्टर्ड बिजनेस है और जो पहले से ही JioFi डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं। इन रिचार्ज प्लान्स का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपये का पहला रिचार्ज करना जरूरी है। हालांकि प्लांस डेटा निर्धारित समय सीमा के तहत आते हैं। आप एक महीने में असीमित डेटा प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि समय पूरा होने के बाद, आप डेटा कनेक्टिविटी नहीं खोएंगे। इसके बजाय, आपको 64Kbps की स्पीड मिलने वाली है। यानि स्पीड कम हो जाने वाली है, लेकिन इंटरनेट मिलना आपको चालू रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: Realme C30 के की-स्पेक्स आए सामने, जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है बजट फोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo