एक बार फिर बढ़ी FREE में Aadhaar Card अपडेट करने की आखिरी तारीख, जल्दी करें, बार-बार नहीं मिलेगा मौका
UIDAI ने एक बार फिर आधार कार्ड की डिटेल्स को मुफ़्त में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है।
myAadhaar पोर्टल पर आधार कार्ड अपडेट अगले तीन महीनों तक फ्री रहेगा।
जबकि ऑफलाइन आधार अपडेट करवाने पर आपसे 50 रुपए का भुगतान लिया जाएगा।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक बार फिर आधार कार्ड की डिटेल्स को मुफ़्त में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। UIDAI के अनुसार UID धारकों के पास अब बिना भुगतान किए बिना अपने आधार कार्ड अपडेट्स को पूरा करने के लिए 14 सितंबर तक का समय है।
#UIDAI extends free online document upload facility till 14th September 2024; to benefit millions of Aadhaar Number Holders. This free service is available only on the #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar pic.twitter.com/JOs3wF3NQf
— Aadhaar (@UIDAI) June 14, 2024
अब myAadhaar पोर्टल पर आधार कार्ड अपडेट अगले तीन महीनों तक फ्री रहेगा, जबकि ऑफलाइन आधार अपडेट करवाने पर आपसे 50 रुपए का भुगतान लिया जाएगा।
14 सितंबर तक नाम, पता, फ़ोटो और अन्य डिटेल्स जैसे बदलाव UIDAI वेबसाइट के ऑनलाइन पोर्टल से फ्री में अपडेट किए जा सकते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आधार अपडेट की तारीख आगे बढ़ा दी गई हो। सबसे पहले यह तारीख 15 दिसंबर, 2023 के लिए तय की गई थी, उसके बाद 14 मार्च तक बढ़ा दी गई, फिर 14 जून तक और अब 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
Aadhaar Card डिटेल्स को फ्री में कैसे अपडेट करें?
1. सबसे पहले अपने 16 अंकों के आधार नंबर का इस्तेमाल करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें।
2. इसके बाद कैप्चा डालें और ‘Login using OTP’ पर क्लिक करें।
3. आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ OTP डालें।
4. अब आप पोर्टल पर पहुँच जाएंगे।
5. यहाँ ‘Document Update’ को चुनें और यहाँ आपको कार्ड धारक की मौजूदा डिटेल्स नजर आएंगी।
6. प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और अड्रेस डॉक्यूमेंट्स को चुनें और जरूरी प्रूफ को अपलोड करें।
7. इसके बाद ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
8. आखिर में 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जनरेट होने के बाद आपकी अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile