दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को अब आप खरीद सकते हैं, कंपनी ले रही है ऑर्डर

Updated on 08-Mar-2018
HIGHLIGHTS

इस फ्लाइंग कार को खरीदने के लिए ग्राहक के पास पायलट लाइसेंस होना चाहिए और कंपनी इस फ्लाइंग कार की पहली डिलीवरी साल 2019 में देगी.

जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में दुनिया की पहली फ्लाइंग कार को पेश किया गया है. इस फ्लाइंग कार को डच स्थित कंपनी PAL-V ने पेश किया है. खास बाद ये है कि, कंपनी ने इस फ्लाइंग कार के लिए अब प्री-ऑर्डर भी लेने शुरू कर दिए हैं. इस उड़ने वाली कार की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट से की जा सकती है.

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

कंपनी ने दावा किया है कि, वह पहली कार की डिलीवरी 2019 में करेगी. तब तक इस फ्लाइंग कार को सुरक्षा प्रमाणपत्र मिल जायेगा.

इस फ्लाइंग कार में एक समय में दो लोग बैठ सकते हैं और रोड पर इसकी स्पीड 100 माइल/प्रति घंटा है. हवा में यह 112 माइल/प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकता है. यह 11,000 फीट तक की ऊंचाई पर जा सकता है. 

बाद एक बटन को दबाने से सिर्फ 10 मिनट के अन्दर यह रोड से एयर मॉड में बदल जाता है. इसका पहला लिमिटेड एडिशन मॉडल 499,000 यूरोस ($621,500) की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. जब बाद में इसका लिबर्टी सपोर्ट एडिशन पेश होगा उसकी कीमत 299,000 यूरोस हो सकती है. 

अमेज़न के एप्पल फेस्टिवल में मिल रही हैं ये खास डील्स

सोर्स

Connect On :