एक बार फिर Flipkart पर एक नई सेल शुरू हो गई है. इस सेल का नाम कंपनी ने Flipkart Mobiles Bonanza Sale रखा है. फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद इस सेल का फायदा उठाकर यूजर्स कई फोन पर बंपर छूट का फायदा ले सकते हैं. हालांकि, इस सेल में आपको BBD Sale जितनी छूट देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन, फिर भी कई मोबाइल को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है.
अगर आप कोई नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप Flipkart Mobiles Bonanza Sale का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आप iPhone 15, Samsung Galaxy S24 Plus, Google Pixel 8 जैसे फोन को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. यहां पर आपको सेल के दौरान मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
Flipkart Mobiles Bonanza Sale में आप iPhone 15 को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि, एक बार फिर से आपको बता दें कि सेल में पिछली सेल की तुलना में इस बार डिस्काउंट काफी ज्यादा नहीं है. बायर्स इस फोन को सेल के दौरान 57,749 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट की इस सेल में आप Realme 13 Pro Plus को भी बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आप अफोर्डेबल सेगमेंट में एक फोन खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा ऑप्शन है. Realme 13 Pro Plus को सेल के दौरान 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भारी छूट के साथ मिल रहा Samsung Galaxy S24, लेने से पहले जरूर देख लें ये अल्टरनेटिव फोन
Flipkart Mobiles Bonanza Sale के दौरान Motorola Edge 50 पर भी छूट दी जा रही है. आप सेल के दौरान इस फोन को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Motorola Edge 50 को सेल के दौरान आप इसकी ओरिजिनल कीमत 32,999 से 5 हजार रुपये कम 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा बायर्स बैंक ऑफर का भी फायदा उठाकर कीमत को और भी कम कर सकते हैं.
सेल में Samsung Galaxy S24 Plus को भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. आप Flipkart Mobiles Bonanza सेल में इस फोन को 99,999 रुपये की जगह केवल 64,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का फायदा लेकर कीमत को और भी कम कर सकते हैं.
अगर आप पिक्सल फोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आप Google Pixel 8 के साथ जा सकते हैं. हालांकि, पिछली सेल में इसे 35 हजार रुपये से भी कम में बेचा जा रहा था. इस सेल में आप फोन को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Instagram Reel पर 1 लाख Views के कितने पैसे? सुनकर माथा पीट लेंगे आप, नहीं होगा भरोसा!