Flipkart ने हाल ही में एक बड़े ही काम का प्लान पेश किया है। रिपोर्ट्स के सुताबिक यह प्लान सभी मोबाइल खरीदने वाले यूज़र्स के लिए है। रिपोर्ट्स की मानें तो असल स्मार्टफोन खरीदने वाले सभी खरीददारों के लिए फ्लिपकार्ट नया मोबाइल प्रटेक्शन प्लान लेकर आया है। यह नया प्लान Complete Mobile Protection (CMP) प्लान है। इस नए प्लान की शुरुआती कीमत केवल 99 रुपये है।
प्लान की बात करें तो इसके तहत यूजर को फ्री ब्रांड ऑथराइज्ड रिपेयर या रिप्लेसमेंट दिया जायेगा। प्लान के बेनिफिट्स के अंदर डिवाइस के ब्रेकेज, लिक्विड डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं को दूर कर फ़ोन को वापस यूज़र्स के घर पहुंचाया जायेगा। इसका मतलब यह है कि फ्लिपकार्ट आपके फ़ोन में आयी किसी भी इस तरह की दिक्कत को दूर कर फ़ोन को अपने आप ही आप तक पहुंचाएगा।
फ्लिपकार्ट 10 दिन के अंदर आपको फोन वापस कर देगा। वहीँ अगर 10 दिन में आपको आपका फोन वापस नहीं मिलता है तो आपको फ्लिपकार्ट की तरफ से 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। आपको बता दें कि पॉलिसी में आप एक ही बार डैमेज स्क्रीन और लिक्विड डैमेज क्लेम कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह प्लान शाओमी, ओप्पो, पोको, रियलमी, ओप्पो, सैमसंग, एप्पल, ऑनर, आसुस, इंफिनिक्स और कई ब्रांड्स के फ़ोन्स पर दिया जा रहा है। फ़ोन को खरीदते समय इस प्लान का लुत्फ़ यूज़र्स उठा सकते हैं। यह प्लान फ़ोन की डिलीवरी के तुरंत बाद ही एक्टिवेट हो जाता है। इसके बाद, 12 महीने बाद यानी एक साल बाद यह प्लान deactivate हो जाता है।
अगर आप भी इस प्लान को लेना चाहते हैं तो आपको 1800 425 365 365 पर कॉल करके अपनी पॉलिसी आईडी (policy ID) देनी होगी। इसके बाद आपके ई-मेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा जिससे आपको 500 रुपये की प्रॉसेसिंग फीस देनी होगी। पेमेंट के बाद आपको आपके फ़ोन के लिए PICK AND DROP की फ्री सुविधा दी जाएगी।