फ्लिपकार्ट आज कुछ पॉवर बैंक्स पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर्स दे रहा है। पॉवर बैंक्स एक ऐसी एक्सेसरी है जिसकी ज़रूरत हमें कभी न कभी पड़ती ही है, खासकर जब हम सफर में हों और फोन को चार्ज करने का कोई सोर्स न हो या फिर आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर नहीं चलती है और आप लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं। ये पॉवर बैंक्स अलग-अलग कीमत में आते हैं और अलग-अलग कैपेसिटी ऑफर करते हैं। अगर आप अपने लिए एक नया पॉवरबैंक खरीदना चाह रहे हैं तो फ्लिपकार्ट के इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
इस पॉवर बैंक की कीमत वैसे तो 1,699 रूपये है लेकिन फ्लिपकार्ट के 58% डिस्काउंट के बाद आप इस पॉवर बैंक को 699 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस पॉवर बैंक की कैपेसिटी 10000 mAh है और यह लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। यहाँ से खरीदें।
इस पॉवर बैंक की कीमत 2,799 रूपये है लेकिन 75% डिस्काउंट के बाद आप इसे 699 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस पॉवर बैंक की कैपेसिटी 10400 mAh है और यह लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। यहाँ से खरीदें।
इस पॉवर बैंक पर फ्लिपकार्ट 52% डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद इस पॉवर बैंक की कीमत 1,799 रूपये से कम होकर 849 हो गई है। पॉवर सोर्स के लिए USB कनेक्टर मौजूद है और इसकी कैपेसिटी 10000 mAh है। यहाँ से खरीदें।
Flipkart के इस पॉवर बैंक की कीमत 1,149 रूपये है लेकिन 40% डिस्काउं के बाद इसे 689 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस पॉवर बैंक की कैपेसिटी 10000 mAh है और यह AC एडाप्टर से लैस है। यहाँ से खरीदें।
Intex के इस पॉवर बैंक की कैपेसिटी 10000 mAh है और इसका वज़न 240 ग्राम है। आज फ्लिपकार्ट इस पॉवरबैंक की कीमत पर 65% डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद इस पावर बैंक को 799 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यहाँ से खरीदें।
लेनोवो के इस पॉवर बैंक की कीमत पर 70% डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद यह पॉवर बैंक 2,999 रूपये के बजाए 899 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इसकी कैपेसिटी 10400 mAh है और यह AC एडाप्टर के साथ आता है। यहाँ से खरीदें।