अमेजन प्राइम डे सेल को टक्कर देगी फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल

अमेजन प्राइम डे सेल को टक्कर देगी फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट अपनी अगली बिग शॉपिंग डेज सेल के ज़रिए अमेजन प्राइम डे सेल को टक्कर देने के लिए तैयार है।

Flipkart Big Shopping Days Sale will Compete with Amazon Prime Day Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच भिड़ंत कोई नई बात नहीं है। दोनों एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स हमेशा ही पेश करते रहते हैं। जहां 16 जुलाई से अमेजन की प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है, वहीं अब फ्लिपकार्ट पर भी 16 जुलाई से ही बिग शॉपिंग डे्स सेल कि शुरूआत हो रही है। फ्लिपकार्ट की सेल अमेजन को भारी टक्कर दे सकती है। जहां अमेजन ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए 36 घंटे की सेल रखी है जो 16 जुलाई से 17 जुलाई तक चलेगी, तो वहीं फ्लिपकार्ट ने 80 घंटों की सेल रखी है, जो 16 जुलाई को शुरू हो रही है और 19 जुलाई तक चलेगी।

अमेजन की ये प्राइम डे सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, वहीं फ्लिपकार्ट की सेल उसी दिन शाम 4 बजे से शुरू होगी। आपको बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनो ही इस सेल में अपने कई प्रोडक्ट पेश करेंगे। इस सेल में कंपनी कई ऐसे प्रोडक्ट भी पेश कर रही है, जो पहली बार डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे। 

अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो मिलेगा थोड़ा ज्यादा फायदा

अमेजन को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट ने SBI के साथ हाथ मिलाया है। जिसके तहत फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि इस डिस्काउंट को लेकर सभी शर्तों की जानकारी अभी तक मिली नहीं है। वहीं सेल के दौरान डील्स हर 8 घंटे में लगातार बदलती भी रहेंगी और इस वजह से प्रॉडक्ट्स के रेट में भी बदलाव होता रहेगा साथ ही सेल के दौरान बजाज फिनसर्व के जरिए नो कॉस्ट EMI स्कीम का भी ऑप्शन मिल सकता है।

कुछ ऐसे होंगे ऑफर्स

फ्लिपकार्ट के सेल में गूगल पिक्सल 2 XL को 42,999 रुपये में बिक्री के लिए लाया जाएगा जिसमें 3,000 रुपये का एक्सचेंज और 8,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा।  इस सेल के दौरान Panasonic P95 को 3,999 रुपये में और Honor 9i 4GB राम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।  बिग शॉपिंग डेज के दौरान हाल में लॉन्च हुए इन्फिनिक्स हॉट 6 प्रो को भी पेश किया जाएगा। साथ ही दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स जैसे वायरलैस, साउंडबार्स, लैपटॉप, मोबाइल एक्सेसरीज़, पॉवर बैंक्स और DSLR आदि  पर भी खास ऑफर्स मिलेंगे। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo