15 जुलाई से Flipkart Big Shopping Days Sale शुरू होने जा रही है और 18 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में यूज़र्स को कई प्रोडक्ट्स सस्ते मिल सकते हैं। ऐसे में ये एक अच्छा मौका होगा जब यूज़र्स फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीददारी करेंगे। फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए बैंक से हाथ SBI से साझेदारी भी की है। सेल के दौरान यूज़र्स SBI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि Flipkart Plus members के लिए सेल 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सेल के दौरान टीवी और एप्लायंसेज पर 75% तक की छूट और फैशन कैटेगरी के प्रोडक्ट पर 80% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन पर भी शानदार डील्स मिलेंगी।
इस सेल में नोकिया 5.1 प्लस को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही Poco F1, Infinix Note 5, और Vivo V9 Pro भी इस सेल शानदार डील्स के साथ लिस्ट होंगे। वीवो वी11 प्रो, वीवो वी11 और ओप्पो एफ9 प्रो के साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जायेगा। सेल के दौरान लेनोवो और अल्काटेल टैबलेट 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही स्मार्टफोन की खरीद पर कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान 99 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा।
टीवी पर भी 65% की छूट और डील्स मिल रही हैं। वहीँ होम एप्लायंस 275 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं। रेफ़्रिजेरेटर 6,790 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। ऐसे ही वाशिंग मशीन, जूतों, घड़ियों और बैग पर भी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।