बिग बिलियन डेज़ सेल 20 से 24 सितंबर तक चलेगी , 21 सितंबर से स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध होगा.
Flipkart के बिग बिलियन डे सेल की शुरुआत कल यानि बुधवार से हो रही है. कंपनी फेस्टिव सीज़न में नए प्रोडक्ट्स खरीदने वाले कंज्यूमर्स के मद्देनजर बिग बिलियन डेज़ सेल का आयोजन कर रही है. ये सेल आज आधी रात से शुरू होगी और पहले दिन हमें इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन प्रोडक्ट पर डील्स देखने को मिलेंगे. ये सेल 20 से 24 सितंबर तक चलेगी. लेकिन स्मार्टफोंस 21 सितंबर से फिल्पकार्ट पर एक्सक्लूसिलव डील्स में उपलब्ध होंगे. वैसे सेल कई प्रोडक्ट्स के फाइनल प्राइस का पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन इस साल सेल में उपलब्ध टॉप स्मार्टफोंस में से Samsung Galaxy S7 भी एक होगा.
फ्लिपकार्ट पर Galaxy S7 पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. इस बिग बिलियन डेज़ सेल में ये 27,990 रुपये में उपलब्ध होगा. साथ ही नियमित एक्सचेंज पर 3,000 की छूट भी मिलेगी. इसके अलावा यदि ग्राहक बाद में डिवाइस एक्सचेंज करता है तो कंपनी 15000 रुपये का बॉयबैक ऑफर कर रही है. साथ ही एक साल के अंदर स्क्रीन रिप्लेसमेंट सिर्फ 990 रुपये में किया जा सकता है. वहीं इस सेल में Galaxy On Nxt एक्सचेंज कर Galaxy S7 20,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
फ्लिपकार्ट परSamsung Galaxy S7 (Gold Platinum, 32 GB) (4 GB RAM), 27,990 रूपये में खरीदें
अगर याद किया जाए तो Galaxy S7 सैमसंग के साल 2016 का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें 5.1-इंच क्वॉड एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है, 4GB रैम, 32GB स्टोरेज और ओक्टा-कोर एक्सिनोस 8890 चिपसेट मौजूद है. स्मार्टफोन में 12MPऑप्टिकल स्टैब्लाइसड रियर कैमरा f/1.7 के साथ और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह एंड्रॉइड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें 3000mAh की है.
Huawei P9 चीन की कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Leica-branded डुअल कैमरा सेटअप है 14999 रुपये में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. 3GB रैम, 32GB स्टोरेज है . ये किरिन 955 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इस फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा है, जिसमें एक कैमरा RGB सेंसर और दूसरा मोनक्रोम सेंसर से लैस है. ये हैंडसेट एंड्रॉइड 7.0 नूगा पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी है. हालांकि सामान्य तौर पर इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है लेकिन सेल में ये सिर्फ 14,999 रुपए का मिलेगा.
फ्लिपकार्ट पर Huawei P9 (Mystic Silver, 32 GB) (3 GB RAM), 14,999 रूपये में खरीदें
फिल्पकार्ट पर Huawei के Honor 6x और Honor 8 pro स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट है. Honor 8 Pro स्मार्टफोन 6GB रैम, 12MP के डुअल कैमरा सेटअप से लैस है, इसकी ओरिजनल कीमत 29,999 रुपये है. दूसरी ओर Honor 6X भी डुअल रियर कैमरा, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज से लैस है जिसकी ओरिजनल कीमत 13,999 रुपये है.
फ्लिपकार्ट ने खुलासा किया है कि Smartron के एसआरटीफोन (srt.phone)5000 रुपये की छूट पर उपलब्ध होंगे. 5.5 इंच का डिस्प्ले, 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट वाला srt फ़ोन 8,990 रुपए में उपलब्ध होगा. बैटरी केंद्रित स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ZTE Blade A2 Plus 5000 mAh की बैटरी के साथ 7,999 रुपए में उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट पर Smartron srt.phone (Titanium Gray, 64 GB) (4 GB RAM), 8,999 रूपये में खरीदें
फ्लिपकार्ट पर ZTE Blade A2 Plus (Grey, 32 GB) (4 GB RAM), 7,999 रूपये में खरीदें
5 इंच के डिस्प्ले, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ Moto C Plus 5,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसकी सामान्य कीमत 6,999 रुपए है. यानि इस पर 1000 रुपये की छूट है. हाल ही लॉन्च हुए Infinix Hot 4 Pro 6,499 रुपए में उपलब्ध होगा. जबकि Panasonic P85 को 4,999 रुपए में खरीदा जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर Moto C Plus (Starry Black, 16 GB) (2 GB RAM), 5,999 रूपये में खरीदें
Xiaomi के एंट्री लेवल फोन Redmi 4A और Android One बेस्ड फोन Mi A1 भी Flipkart पर 21 सितंबर को आधी रात से सेल में बिकेंगे. Redmi 4A का 3GB रैम, 32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Lenovo K8 Plus का 3GB रैम और 4GB रैम के दोनों वेरिएंट सेल में डिस्काउंट रेट में उपलब्ध होंगे. फ्लिपकार्ट पर Mi A1 (Black, 64 GB) (4 GB RAM), 14,999 रूपये में खरीदें
फ्लिपकार्ट एप्पल के आईफोंस और HTC U11 के सोलर रेड वेरिएंट पर भी विशेष छूट का वादा कर रही है. फ्लिपकार्ट ने सभी मोबाइल पर नो कॉस्ट EMI देने के लिए बजाज फिनसर्व के साथ भी पार्टनरशिप की है. ये भी ध्यान देने की बात है कि अमेज़न भी 21 से 24 सितंबर तक ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन कर रहा है.