ऐसा लगता है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल 2024 की तारीख को टीज किया है। हालांकि, हम इस दावे की पुष्टि तो नहीं कर सकते लेकिन टिप्सटर मुकुल शर्मा के एक X पोस्ट दावा किया गया है कि साल की यह सबसे बड़ी सेल इसी महीने होने वाली है। यह सेल सितंबर के अंत में शुरू हो सकती है और अक्टूबर 2024 के शुरुआती दिनों तक चल सकती है। जबकि पिछले साल यह सेल अक्टूबर में शुरू हुई थी।
टेक कॉन्टेन्ट क्रीएटर द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024 इसी महीने 30 सितंबर को शुरू हो सकती है। वहीं प्लस मेंबर्स के लिए 29 सितंबर को सेल का अर्ली एक्सेस लाइव हो सकता है। हालांकि, इन डिटेल्स को पूरी तरह से सही न मानें क्योंकि फ्लिपकार्ट पर आधिकारिक पोस्टर या माइक्रोसाइट का लाइव होना बाकी है।
यह घोषणा आमतौर पर अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के टीज़र के बाद की जाती है। फ्लिपकार्ट की बात करें तो गूगल पर ‘big billion days’ लिख कर सर्च करने पर फ्लिपकार्ट की एक माइक्रोसाइट का लिंक सामने आता है कि यह प्लस मेंबर्स के लिए 29 सितंबर से शुरू हो रही है। आपके संदर्भ के लिए ये रहा उस पेज का स्क्रीनशॉट:
इस स्क्रीनशॉट के अनुसार, फ्लिपकार्ट एक्सचेंज और EMI ऑफर्स, कॉम्बो डील्स और अन्य के माध्यम से बचत को एडवर्टाइज़ कर सकता है। यह प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पे लेटर के जरिए 100000 रुपए तक के क्रेडिट को, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक और प्लस मेंबर्स के लिए सुपरकॉइन्स के इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत छूट को टीज कर सकता है। इसके अलावा यूजर्स को गिफ्ट कार्ड के जरिए 1000 रुपए की छूट भी मिल सकती है।
फ्लिपकार्ट द्वारा अभी सटीक डील्स और डिस्काउंट्स का खुलासा करना बाकी है जो सेल के दौरान उपलब्ध होंगे। टेक डील्स के लिए ग्राहक स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवीयों, ऑडियो और अन्य एक्सेसरीज़ पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की उम्मीद कर सकते हैं। मोबाइल फोन्स के लिए ग्राहक एप्पल, सैमसंग, गूगल और अन्य की ओर से फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर तगड़े डिस्काउंट की उम्मीद कर सकते हैं।