Flipkart Big Billion Days 2021 sale Date: 7 से 12 अक्तूबर तक होगी ऑफर की बरसात, दमदार डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये प्रोडक्टस

Updated on 22-Sep-2021
HIGHLIGHTS

Flipkart Big Billion Days 2021 सेल डेट

बैंक ऑफर में मिलेगा 10% डिस्काउंट

नॉन-प्राइम मेम्बर्स को भी मिलेगा अर्ली एक्सेस

Flipkart Big Billion Days 2021 sale  (फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2021 सेल) की आधिकारिक तारीख सामने आ गई हैं। यह एनुअल ऑनलाइन सेल 7 अक्तूबर से शुरू होगी और 12 अक्तूबर तक चलेगी। Flipkart (फ्लिपकार्ट) एक दिन पहले अपने प्लस मेम्बर्स को सेल का एक्ससेस दे रहा है जबकि नॉन-प्राइम मेम्बर्स भी पहली बार ऑनलाइन सेल में अर्ली एक्सेस पा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सुपर कोइन्स को रिडीम करना होगा। छह दिन चलने वाली इस सेल में कई प्रोडक्टस पर डील्स, डिस्काउंट और ऑफर्स (deals, discounts, and offers on various products) मिलने वाले हैं। इसके अलावा, Flipkart (फ्लिपकार्ट) एक्सिस बैंक व ICICI बैंक ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर करना वाला है। पेटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहकों को कैशबैक भी मिल सकता है। यह भी पढ़ें: Vivo का 5G फोन Amazon पर दमदार डिस्काउंट के साथ लिस्टेड, एक्स्चेंज ऑफर के बाद मिलेगा और भी सस्ते में

Flipkart Big Billion Days 2021 Sale Date (फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2021 सेल डेट)

मंगलवार को फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने खुलासा किया कि उसकी बिग बिलियन डेज़ 2021 की सेल (Big Billion Days 2021 Sale) 7-12 अक्टूबर के बीच होगी। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी द्वारा यह सबसे बड़े सेल का आठवां संस्करण होगा। एक नियमित कदम के रूप में, फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्यों को बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए अर्ली एक्सेस दिया जाएगा। हालांकि, गैर-प्लस सदस्यों को इस बार फ्लिपकार्ट ऐप (Flipkart app) पर अपने 50 सुपरकॉइन (SuperCoins) को भुनाकर अन्य ग्राहकों से पहले सेल में शामिल होने का मौका पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, जानें क्यों है चर्चा में

Flipkart Big Billion Days 2021 discounts, offers (फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2021 डिस्काउंट ऑफर्स)

Flipkart Big Billion Days 2021 (फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2021) में मोबाइल फोन की लिस्ट में डिस्काउंट और ऑफर्स लाने का दावा किया गया है। मोटोरोला, ओप्पो, पोको, रियलमी, सैमसंग और वीवो सहित कंपनियां भी अपने नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च कर रही हैं जो फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सेल के दौरान उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन मार्केटप्लेस से मोटो टैब 8, मोटोरोला एज 20 प्रो और रियलमी 4K गूगल टीवी स्टिक (4k google TV stick) सहित नए उत्पाद लाने की भी उम्मीद है। यह भी पढ़ें: 425 दिन की वैलिडिटी 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग से लैस है BSNL का यह शानदार प्लान, देखें डिटेल्स

स्मार्टवॉच, पॉवर बैंक आदि पर मिलेंगे धांसू ऑफर

इसी तरह, स्मार्टवॉच, पावर बैंक, हेडफ़ोन और स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 80 प्रतिशत तक की छूट, स्मार्ट टीवी पर 70 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्टबाय सहित फ्लिपकार्ट ब्रांडों द्वारा पेश किए जाने वाले उत्पादों पर 80 प्रतिशत तक की छूट होगी। सेल में दिन में तीन बार स्पेशल डील्स और अर्ली बर्ड स्पेशल के साथ "रश आवर्स" भी शामिल होंगे। यह भी पढ़ें: बेहद शानदार है BSNL का यह प्लान, एक बार लेने पर एक साल के रिचार्ज का झंझट ख़त्म, ये रहा पूरा प्लान

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :