Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल (Sale) शुक्रवार, 4 मार्च से शुरू होने वाली है। ग्राहकों को इस सेल (Sale) के दौरान स्मार्टफोन (Smartphone), वियरेबल्स (Wearables) और टीवी (TV) मॉडल्स पर धांसू (Huge) डिस्काउंट (Discount) ऑफर (offer) किया जाने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart Sale के दौरान Motorola Edge 30 Pro जैसे फोन की सेल (Sale) भी होस्ट की जाने वाली है। हालांकि इतना ही नहीं ग्राहकों को iPhone 12 सीरीज पर आकर्षक (attractive) डील (Deal) और ऑफर (offer) मिलने के पूरे पूरे आसार हैं। Flipkart Sale के दौरान आपको बैंक (Bank) ऑफर्स (offers) और नो-कॉस्ट (No Cost) ईएमआई (EMI) ऑप्शन (Option) का भी लाभ मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: SBI या HDFC कार्ड से खरीदते हैं Vivo का ये 5G फोन तो मिलेगा सीधे इतने हज़ार का डिस्काउंट
यहाँ आपको बता देते है कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) साइट पर एक डेडिकेटेड पेज को भी बनाया गया है, इस पेज के माध्यम से ही सेल (Sale) में मिलने वाले अपकमिंग ऑफर्स (offers) की जानकारी मिल रही है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग (big) बचत (bachat) धमाल (Dhamaal) सेल (Sale) के दौरान, फ्लिपकार्ट (Flipkart) हर दिन दोपहर 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे कॉम्बो ऑफर (offer) सहित नई नई डील्स (Deals) और डिस्काउंट (Discount) आदि मिलने वाले हैं। अब अगर आप इन डील्स (Deals) और डिस्काउंट (Discount) आदि का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस समय को ध्यान में रखना होगा। इसके अलावा सेल (Sale) के दौरान एक 'लूट बाजार' (Loot Bazaar) भी होने वाला है जिसमें दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक सबसे कम कीमत पर प्रोडक्टस मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL के Rs 106 के रिचार्ज ने छुड़ाए सबके पसीने, 84 दिनों की वैधता के लिए है यह प्लान
प्रोडक्टस पर मिलने वाली छूट के अलावा इस सेल (Sale) के दौरान यानि फ्लिपकार्ट (Flipkart) बिग (big) बचत (bachat) धमाल (Dhamaal) सेल (Sale) में ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक (Bank) कार्ड ऑफर (offer) और No Cost EMI ऑप्शन (Option) भी मिलने वाले हैं। आपको इसके बारे में यहाँ जानकारी मिल जाने वाली है।
इस सेल (Sale) में यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये तक की छूट और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (Bank) क्रेडिट कार्ड और Yes Bank क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट छूट दी जाने वाली है। इसके साथ ही नो-कॉस्ट (No Cost) ईएमआई (EMI) प्लान, पुराने स्मार्टफोन (Smartphone) के एक्सचेंज पर डील्स (Deals), फ्लिपकार्ट (Flipkart) स्मार्ट अपग्रेड ऑप्शन (Option) और मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर्स (offers) मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अभी तक सभी डील्स (Deals) का खुलासा नहीं किया है। वियरेबल्स (Wearables), ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफ़ोन और गेम से संबंधित डील्स (Deals) अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि आपको आज इसके बारे में Flipkart पर पता चल जाने वाला है।
कुछ टीज़र लॉन्च किए गए हैं, जिनमें स्मार्टवॉच, टीवी (TV), इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लाइअन्स से संबंधित विवरण हैं। हालांकि सभी डील्स (Deals) और ऑफर्स (offers) से आज रात तक पर्दा उठ सकता है।
यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते तीन बड़े बॉलीवुड स्टार्स के ये शॉ हुए हैं रिलीज़